Ghaziabad News : संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती आज पूरे गाजियाबाद जिले में हर्षोल्लास और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर महिलाओं, बच्चों, सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में आयोजित हुआ।
Ghaziabad News : जिलाधिकारी ने किया चित्र पर माल्यार्पण
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने डॉ. अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों के तहत जिले भर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ताकि बाबा साहेब के विचारों को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाया जा सके। डीएम मीणा ने कहा, “डॉ. अंबेडकर भारत के संविधान निर्माता ही नहीं, बल्कि समाज सुधारक, शिक्षाविद और मानवतावादी भी थे। उन्होंने सभी वर्गों की भलाई के लिए कार्य किया, विशेष रूप से महिलाओं और श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए उनका योगदान अतुलनीय है।”उन्होंने आगे कहा कि बाबा साहेब एक दूरदर्शी व्यक्तित्व थे, जिन्होंने 9 भाषाओं का ज्ञान अर्जित किया और उच्च शिक्षा में कई डिग्रियाँ प्राप्त कीं। “आज उनकी विचारधारा भारत को सही दिशा में ले जा रही है,” उन्होंने जोड़ा।
डीएम ने युवाओं से अपील की कि वे बाबा साहेब के आदर्शों को अपनाएं और शिक्षा, समानता, और न्याय के मार्ग पर चलें। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर का जीवन संघर्ष, सत्यनिष्ठा, और वंचित वर्ग के प्रति करुणा का प्रतीक है। “बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके बताए मार्ग पर चलें,” उन्होंने कहा।
Ghaziabad News : संविधान की प्रस्तावना की दिलाई शपथ
कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों और गीतों ने कार्यक्रम में भावनात्मक रंग भरा। डीएम ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
Ghaziabad News : गणमान्य अधिकारी रहे उपस्थित
कार्यक्रम में एडीएम सिटी गंभीर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट संतोष कुमार उपाध्याय, एसडीएम चंद्रेश कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने डॉ. अंबेडकर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर अपने विचार साझा किए।
