Ghaziabad News : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में रोष व्याप्त है। इसी क्रम में गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें देशविरोधी गतिविधियों में लिप्त बताया है। विधायक ने नेहा पर भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट के ज़रिए सेना और सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार फैलाने का आरोप लगाया है।
Ghaziabad News : आतंकी संगठनों की तरह व्यवहार
विधायक गुर्जर ने कहा कि “जब पूरा देश पहलगाम में शहीद हुए जवानों के शोक में डूबा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भारतीय सेना के साथ खड़ा है, तब नेहा सिंह राठौर लगातार भ्रामक और देशविरोधी बयान दे रही हैं। नेहा सिंह राठौर ISIS और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों की एजेंट की तरह व्यवहार कर रही हैं। उनके सोशल मीडिया पोस्ट पाकिस्तान के टीवी चैनलों पर दिखाए जा रहे हैं, जिससे देश की छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नुकसान पहुँच रहा है।”
Ghaziabad News : लखनऊ में मामला दर्ज
विधायक ने लोनी थाने में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और मांग की है कि नेहा पर राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हो। विधायक गुर्जर ने कहा, “अगर नेहा जैसे बयान किसी को पाकिस्तान, अफगानिस्तान या सीरिया में देने होते तो अब तक उन्हें फांसी दी जा चुकी होती। अपने ही देश में सरकार और सेना पर सवाल उठाना सीधे-सीधे राष्ट्रद्रोह है। नेहा सिंह उन पीड़ित परिवारों की भी भावनाओं का अपमान कर रही हैं जिन्होंने हमले में अपने परिजन खोए हैं। ऐसे कट्टरपंथी विचारों को समर्थन देने वाले सभी लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।”
गौरतलब है कि इससे पहले लखनऊ में भी राष्ट्रीय कवि अभय प्रताप सिंह ने हजरतगंज थाने में नेहा के खिलाफ 11 धाराओं में मामला दर्ज कराया है।
यह भी पढ़े…
