कान्हीवाड़ा-सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के संस्थापक सर सोराबजी पोचखानवाला की जयंती समारोह बुधवार को कान्हीवाड़ा शाखा कार्यालय में मनाई गई। कार्यक्रम में शाखा के प्रबंधक चंद्रशेखर महाजन ने पोचखानवाला के छाया चित्र पर माल्यार्पण किया। उन्होंने बैंक के सभी कर्मियों और अधिकारियों को संस्थापक के आदर्शों के अनुरूप अपना व्यवसाय करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर शाखा के असिस्टेंट मैनेजर विपुल सनोडिया,राजेश परते,विनोद भलावी सहित शाखा के खाताधारकों की मौजूदगी रही।
Author: Lokhit Kranti
Lokhit Kranti provides the latest and trending news across India.