GST : जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में क्रिकेट फैंस को झटका लगा हैं। दरअसल अब जो लोग इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान स्टेडियम में जाकर मैच देखना पसंद करते है।
अब उनकी जेब पर बोझ बढ़ने वाला है। क्योंकि 22 सितंबर 2025 से नई टैक्स दरें लागू होने वाली हैं। इन दरों से लोगों की न सिर्फ जेब पर बोझ बढ़ेगा बल्कि अब उन्हें अपना यह शौक पूरा करने के लिए ज्यादा पैसे भी चुकाने पड़ेगे।
GST : क्या हुआ बदलाव ?
पहले टिकट पर 28 पर्सेंट जीएसटी लगता था जो अब बढ़कर 40 पर्सेंट हो गया है। इसका मतलब पहले 1000 रुपये की IPL टिकट पर 28% जीएसटी लगता था। इससे टिकट की कुल कीमत 1280 रुपये होती थी। अब नई दर के मुताबिक इस टिकट की कीमत 1400 रुपये हो जाएगी. यानी फैंस को 120 रुपये और देने पड़ेंगे। इसी तरह 500 रुपये के टिकट पर 640 रुपये की जगह अब 700 रुपये देने पड़ेंगे।
GST : घरेलू वस्तुओं पर टैक्स किया कम
क्रिकेट के टिकट पर भले ही महंगे हो गए है लेकिन इस बार का जीएसटी टैक्स में सामान्य लोगों को कई चीजों में रियायते भी दी गई है। सामान्य खाने पीने की चीजों से लेकर डोमेस्टिक चीजों को टैक्स को कम किया गया है।
GST : कहां कम हुआ टैक्स ?
फूड आइटम्स, कंज्यूमर और डोमेस्टिक वस्तुएं, इलेक्ट्रॉनिक्स, एग्रीकल्चर और फर्टिलाइजर, हेल्थ संबंधित चीजे जैसे थर्मामीटर, डायग्नोस्टिक किट रक्त ग्लूकोज मॉनिटर (ग्लूकोमीटर) आदि पर टैक्स कम किया गया हैं।
GST : कहा बड़ा टैक्स ?
सिगार, सिगरेट, तंबाकू उत्पाद, ऊर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा पर टैक्स बढ़ाया गया हैं।