Lokhitkranti

Meerut News: ऊंचाईयां छूने के लिए, मेरठ को मिले सुनहरे पंख

Meerut News

ब्यूरो

मनोज मिश्रा

Meerut News: मेरठ के मोहिउद्दीनपुर में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्य के नाथ द्वारा शहर विस्तारीकरण योजना के अंतर्गत नयी टाउनशिप योजना का पोधारोपण कर अनावरण किया गया। जन प्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री का महादेव की प्रतिमा देकर स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने शहर को एक उज्जवल भवीष्य की ओर ले जाने के लिए जरुरी कदम उठाये।

Meerut News: नई योजनाओं का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री द्वारा उद्दमी विकास अभियान के अंतर्गत लगभग 600 उद्दमियों को 29 करोड़ का ऋण वितरण और करीब 800 स्वयं सहायता समूहों को 64 करोड़ की सहायता राशि प्रदान की गई। मुख्मंत्री ने शहरी विस्तारीकरण के तहत लगभग 25 करोड़ रुपये की लागत वाली नयी इंटीग्रेटेड टाउनशिप परियोजना की भूमिपूजन किया। इसके साथ ही इस परियोजना को पूर्व मुख्यमंत्री अटलबिहारी वाजपेय को समर्पित करते हुए इसे अटल शताब्दी का नाम दिया।

यह परियोजना रैपिड रेल के निकट होने के कारण दिल्ली(एनसीआर) के लोगों के लिए सस्ते और टिकाऊ उपलब्ध कराएगी। इस परियोजना में लाखों लोगो को रोजगार के नए अवसर मिलेगें और मेरठ को विकास का नया केन्द्र बनाया जाएगा। साथ ही मालेगांव जैसे मुद्दो को लेकर विपक्ष पर तीखा हमला बोला।

Meerut News
Meerut News

Meerut News: स्पोर्ट्स को दी एक नई दिशा

योगी ने जिले की बदलती छवि पर जोर देते हुए कहा कि पहले मेरठ की पहचान सोतीगंज जैसे चोर बाजार से थी, लेकिन आज यह शहर रैपिड रेल,12-लेन एक्सप्रेसवे ओर वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट(ओडीओपी) के तहत स्पोर्ट्स आइटम्स के लिए विश्वस्तर पर जाना चाहता है। और कहा कि मेरठ में मेजर ध्यानचंद के नाम पर देश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित की जाएगी। तथा मेरठ से लेकर प्रयागराज तक देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे इस साल के अंत तक स्थापित होगा, जो मेरठ से लखनऊ तक की दूरी को मात्र 6 घंटे में पूरी करेगा

Meerut News: मालेगावं की घटना पर विपक्ष पर साधा निशाना

योगी ने कांग्रेश और समाजवादी पार्टी पर मालेगांव जैसे मुद्दो को लेकर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि कांग्रेश ने मालेगांव की घटना में निर्दोष हिन्दुओं को फंसाकर राष्ट्रवादी नेतृत्व को बदनाम करने की कोशिश की थी। आतंकवाद के प्रति उनकी नरम नीति और समाज को जाति-क्षेत्र के आधार पर बाटंने की रणनीति देश के लिए हानिकारक रही है। और कहा कि डबल इंजन सरकार राष्ट्रवाद और विकास के लिए प्रतिबद्ध है, जो बिना भेदभाव के सबके भेदभाव को सुनिश्चित करती है।

Meerut News: अपराधों के खिलाफ अपनाई जीरो टॉलरेंस नीति

योगी ने कहा कि जीरो टॉलरेंस नीति ने मेरठ को दंगो और अपराधों से मुक्त कर विकास की राह पर ला खड़ा किया है आठ साल पहले मेरट दंगो की आग में झुलसता था, लेकिन आज यह रैपिड रेल और एक्सप्रेसवे जैसे बुनयादी ढांचे के साथ प्रगति कर रहा है। मेरठ से हरिद्वार तक एक्सप्रेसवे के सर्वे कार्य की शुरुआत भी विकास की ओर नए कदम हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने रक्षाबंधन के अवसर पर 8, 9 और 10 अगस्त को महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा की भी घोषणा की एवं स्वेदेशी उत्पादों को अपनाने की अपील की।

यह भी पढ़े : Baba Ram Rahim: राम रहीम ने जेल से निकलते ही कर दिया कांड

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?