(T&T) TRINE TOWER: गाजियाबाद में स्थित (TRINE TOWER) में बिल्ड़र द्वारा घटिया लिफ्ट लगना का मामला प्रकाश में आया है। दरअसल, T&T Builder कंपनी के मालिक अंकुश त्यागी पर सोसायटी में रहने वाले लोगों ने यह आरोप लगाया है। सोसायटी के निवासियों ने थानें में लिखित शिकायात देते हुए T&T Builder कंपनी के मालिक अंकुश त्यागी (Ankush Tyagi) और उसके साथियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। शिकायत कर्ताओं ने आरोप लगाया है कि वे पहले भी इससी प्रकार की शिकायत लेकर पुलिस चौकी आए थे। लेकिन बिल्डर के रसूख के चलते उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई।
खराब हुई लिफ्ट
(T&T Builder) TRINE TOWER: गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम में स्थित ट्राइन टावर (Trine Tower, Indirapuram) सोसाइटी है, जिसकी बिल्डिंग टीएनटी ग्रुप (T&T Group) ने बनाई है। आपको बता दें की इस सोसाइटी के अंदर लिफ्ट फसने के मामले पहले भी आ चुके है। इन मामलो की शिकायत पुलिस चौकी समेत थाने में पहले भी दी गई थी। इन शिकायतों ने पुलिस ने मामला दर्ज करने का आश्वासन दिया था लेकिन पुलिस ने किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं की थी। (TRINE TOWER) में रहने वाले रेजिडेंट ने आरोप लगाया है कि अभी भी हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे है।
लगातार बढ़ रहे मामले
बीते दिन ट्राइन टॉवर सोसाइटी (TRINE TOWER Society, Indirapuram) का एक और मामला सामने आया है। आपको बता दें कि सोसाइटी में रह रहे एक निवासी ने बताया है कि वह लिफ्ट में भूतल से 15वें तल के लिए सवार हुए थे। उनकी पत्नी और तीन बच्चे भी थे। इनके अलावा सोसायटी के ही तीन अन्य लोग भी लिफ्ट में थे। करीब 12वें तल पर पहुंचकर लिफ्ट अपने आप रुक गई और अचानक फंसकर चलते हुए नीचे जानी लगी। कई बार फंसकर लिफ्ट बेसमेंट में आकर रुकी, लेकिन गेट नहीं खुला। अलार्म बजाया, लेकिन कोई नहीं आया। काफी देर बाद एक कर्मचारी आया और लिफ्ट के ऊपर चढ़ा। इसके बाद लिफ्ट सुचारू कर उसका गेट खोलकर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया इस कार्य में लगभग 30 मिनट का समय लगा।
सोसायटी में दहशत का माहोल
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://lokhitkranti.com/wp-content/uploads/2025/04/WhatsApp-Video-2025-04-26-at-8.53.16-AM.mp4?_=1इस दौरान लिफ्ट में फंसे बच्चों की चीख पुकार भी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। निवासियों ने सामूहिक रूप से बिल्डर के खिलाफ इंदिरापुरम पुलिस थाने में शिकायत दी। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को बिल्डर से मामले को लेकर बातचीत की जाएगी। साथ ही मामले में जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों को कहना है कि बिल्डर की तरफ से यह कहा गया है कि ना तो अभी तक किसी की जान नहीं गई है। और ना ही कोई बड़ी घटना हुई है। इस तरीके की बात बिल्डर द्वारा कहे जाने पर बात को और भी बढ़ा दिया है। और लोग प्रशासन से किसी भी बड़ी दुर्घटना से पहले सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग कर रहे है।
सोसायटी में हो सकता है बड़ा हादसा
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://lokhitkranti.com/wp-content/uploads/2025/04/WhatsApp-Video-2025-04-26-at-8.53.20-AM.mp4?_=2
(TRINE TOWER Society, Indirapuram) सोसायटी में इस प्रकार के हादसे लगातार बढ़ रहे है। आरोप है कि बिल्ड़र के रसूख के चलते पुलिस भी बिल्ड़र पर कार्रवाई करने से बचती है। जबकि सोसायटी के लोगों ने चौकी में दी गई। शिकायत में साफ-साफ बिल्ड़र और उसके साथियों का नाम लिखा है। लेकिन बिल्ड़र हर बार अपने रसूख के दम पर बचकर निकल जाता है। देखना होगा कि इस बार भी बिल्डर साफ बचकर निकल जाता है या फिर पुलिस इसपर कोई कार्रवाई करती है।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://lokhitkranti.com/wp-content/uploads/2025/04/WhatsApp-Video-2025-04-26-at-5.45.31-PM-1.mp4?_=3इस खबर को यूट्यृब पर देखने के लिए क्लिक करें-
https://www.youtube.com/watch?v=QLxXwTZ6JQQ&t=13s
