Noida News : नोएडा सेक्टर-49 थाना क्षेत्र में फर्जी पुलिसकर्मी बनकर एक महिला से होमगार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर 20 हजार रुपए की ठगी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान संदीप भाटी के रूप में हुई है, जो पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को धोखा देता था।
Noida News : पहले पढ़े पूरा मामला…
नोएडा के बरौला गांव के यामाहा विहार निवासी सुमनलता ने पुलिस को बताया कि फरवरी 2025 में उसकी इंस्टाग्राम पर मेरठ निवासी संदीप भाटी से बातचीत शुरू हुई। संदीप ने अपनी प्रोफाइल पर पुलिस वर्दी में तस्वीरें लगाई हुई थीं, जिससे वह खुद को यूपी पुलिस का जवान बताता था। बातचीत के दौरान संदीप ने महिला को बताया कि होमगार्ड की भर्ती निकली है और वह कुछ ऊपर के अधिकारियों से बात कर चुका है। यदि वह 30 हजार रुपये दें दे तो उसकी नौकरी पक्की करवा देगा। सुमनलता ने 15 फरवरी को 20 हजार रुपए दे दिए और शेष 10 हजार रुपये नौकरी लगने के बाद देने की बात कही। लेकिन कुछ ही समय में महिला को शक हुआ और जानकारी के बाद पता चला कि संदीप असली पुलिसकर्मी नहीं है।
Noida News : धमकी देने लगा आरोपी
जब महिला ने अपने पैसे वापस मांगे, तो संदीप ने उसे गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी और रौब झाड़ते हुए खुद को पुलिस से जुड़ा अधिकारी बताने लगा। शिकायत मिलते ही पुलिस ने फोन नंबर को सर्विलांस पर लगाया और सूचना तंत्र को सक्रिय किया। आखिरकार आरोपी संदीप भाटी को सेक्टर-49 थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के समय वह पुलिस की वर्दी में था, जिससे वह लोगों को भ्रमित करता था। फिलहाल, पुलिस अब ये जांच करने में जुटी है कि संदीप ने और कितने लोगों से इसी तरह की ठगी की है।
यह भी पढ़े…
