ब्यूरो : हरेन्द्र शर्मा
Hapur News : हापुड़ जनपद के थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने शनिवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए गौकशी में संलिप्त दो शातिर अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो आरोपियों ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी गोली लगने से घायल हो गए। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से एक जीवित गौवंश, करीब 1.5 कुंतल गौमांस, एक बाइक, दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और गौकशी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए हैं। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
Hapur News : सीओ वरुण मिश्रा ने क्या जानकारी दी ?
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सलमान (निवासी फलावदा, मेरठ) और इमरान (निवासी मोहल्ला लालबाग, स्वार नगर, शाहजहांपुर) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी पूर्व में भी गौकशी के मामलों में संलिप्त रहे हैं और हाल ही में 3 मई को बागडपुर गांव में हुई गौकशी की घटना में भी इनकी संलिप्तता पाई गई थी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, घायल आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इलाज के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि इस गैंग से जुड़े अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि गौकशी जैसी अवैध गतिविधियों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
यह भी पढ़े…
