पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले मासूम लोगों को नहीं पता था कि कश्मीर जाना वाला यह टूर उनके जीवन का अंतिम टूर साबित होगा। लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इस हमले में बाल-बाल बच गए और वे अब भगवान का शुक्रिया कर रहे हैं।
गाजियाबाद के इंदिरापुरम में रहने वाले डॉक्टर दंपति ने कुछ इसी प्रकार का किस्सा शेयर किया है। बता दें कि शादी के बाद इंदिरापुरम के डॉक्टर दंपति हनीमून के लिए 21 अप्रैल को कश्मीर पहुंचे थे। यह उनका पहला श्रीनगर घूमने का प्लान था। और फिर मंगलवार को पहलगाम जाने का था। किस्मत से बीच में ही उनका इरादा बदल गया। वह पहलगाम की बजाए सिंथन टॉप चले गए। अगर वे पहलगाम जाते तो उनके साथ भी कोई अप्रिय घटना घट सकती थॉ। फिलहाल डॉक्टर दंपति भगवान का शुक्रिया कर रहे हैं।
