UP Police News : उत्तर प्रदेश के रामपुर पुलिस लाइन में तैनात हेड कॉन्स्टेबल चमन सिंह का तबादला लखीमपुर खीरी कर दिया गया है। खास बात यह है कि चमन सिंह ने शुक्रवार सुबह एसपी विद्या सागर मिश्र को पत्र लिखकर पाकिस्तान की सरहद पर लड़ने की अनुमति मांगी थी, और उसी दिन शाम को उनका ट्रांसफर आदेश जारी हो गया।
UP Police News : पुलिस मुख्यालय से जारी हुआ ट्रांसफर ऑर्डर
उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय, लखनऊ से जारी आदेश के अनुसार, मुख्य आरक्षी (PNO 112666196) चमन सिंह का तबादला जनहित में किया गया है। उन्हें तत्काल प्रभाव से रामपुर से खीरी स्थानांतरित किया गया है। डीआईजी कार्मिक द्वारा हस्ताक्षरित आदेश में कहा गया है कि यह स्थानांतरण विभागीय प्रक्रिया का हिस्सा है और इसका कोई अन्य तात्कालिक कारण नहीं है।
UP Police News : देशभक्ति से ओतप्रोत था चमन सिंह का पत्र
चमन सिंह ने अपने पत्र में लिखा था कि वे SLR, इंसास और AK-47 जैसे आधुनिक हथियारों को चलाने में पारंगत हैं और उन्हें देश की रक्षा के लिए सीमा पर बलिदान देने की इच्छा है। पत्र में उन्होंने पाकिस्तानी हमलों और बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि में खुद को सीमा पर तैनात करने की विनती की थी।
UP Police News : एसपी बोले: तबादला पहले से प्रक्रियाधीन था
रामपुर के एसपी विद्या सागर मिश्र ने बयान में स्पष्ट किया कि हेड कॉन्स्टेबल चमन सिंह का तबादला पहले से ही प्रक्रियाधीन था। उन्होंने कहा कि ट्रांसफर की फाइल पहले से चल रही थी, आज ही आदेश प्राप्त हुआ है। उन्हें रिलीव किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ तबादले के बाद चमन सिंह ने कहा कि मेरा जज्बा कम नहीं हुआ है। मैं जहां भी रहूं, देश की सेवा के लिए अपनी जान की बाजी लगाने को तैयार हूं।” उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर भी लोगों का ध्यान खींचा है और कई यूजर्स ने उनकी देशभक्ति की सराहना की है।
यह भी पढ़े…
