Ghaziabad News : गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात पुलिस चेकिंग के दौरान एक शातिर वाहन चोर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने पुलिस पर तमंचे से फायरिंग की थी, जिसके जवाब में पुलिस ने उसे पैर में गोली मारकर घायल कर दिया और मौके पर गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, टीला मोड़ थाना पुलिस द्वारा सिविल एयरपोर्ट जाने वाली सड़क पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान चौकी सिकंदरपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन बाइक सवार तेजी से मोड़कर डिफेंस कॉलोनी के कच्चे रास्ते की ओर भागने लगा।
Ghaziabad News : पुलिस टीम पर की फायरिंग
भागते समय उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। तभी आरोपी ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जो आरोपी के पैर में लगी। पकड़े गए आरोपी की पहचान सागर उर्फ शाका, पुत्र सोमबीर, निवासी घोड़ी बछेड़ा, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला कि शाका एनसीआर में वाहन चोरी का बड़ा गैंग चलाता है और चोरी की गई स्कूटी व बाइक को दिल्ली में बेच देता है। पुलिस के अनुसार, बरामद बाइक करीब डेढ़ महीने पहले गाजियाबाद के लोनी रोड स्थित डिमार्ट के बाहर से चोरी की गई थी।
Ghaziabad News : 18 से ज्यादा केस दर्ज
शाका के खिलाफ गाजियाबाद और दिल्ली एनसीआर के विभिन्न थानों में 18 से अधिक केस दर्ज हैं, जिनमें चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं। पूछताछ करने पर पता चला कि गैंग में और भी युवक शामिल हैं, जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। वहीं गाजियाबाद पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा कि शातिर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज की जा रही है। ऐसे बदमाशों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, जो पुलिस बल और समाज के लिए खतरा हैं।
