ब्यूरो : मनोज मिश्रा
Meerut News : हाल ही में आयोजित नॉर्थ ज़ोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में मेरठ स्थित रूटेड ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतकर राज्य और संस्थान का नाम रोशन किया। अकादमी से जुड़े खिलाड़ियों ने अलग-अलग आयु और भार वर्गों में दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में अपनी श्रेष्ठता साबित की।
Meerut News : ये है स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी
– निष्ठा अहलावत
– तुषार सैनी
– लक्ष्य शर्मा
– हर्ष माहार
– ओमप्रीत
– नैतिक
– दिशिता केन
– आयुष
– आदित्य सैनी
– विराट
Meerut News : ये है रजत पदक विजेता खिलाड़ी
– प्रियांशु नैन
– वंश
– एंजल
– नमन चौधरी
– शिवा सिंह तोमर
– निखिल सैनी
Meerut News : ये है कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी
– हार्दिक
– तापसी
– वान्या
– प्रतीक
– श्रेयांस
आपको बता दें कि प्रतियोगिता के समापन समारोह में कोच अंकुर सिंह सैनी, करन महेशवरी, रोहित कुमार, बास्केटबॉल कोच शशांक, और निधि दधीचि ने सभी खिलाड़ियों को पदक पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। रूटेड ताइक्वांडो अकादमी का यह प्रदर्शन क्षेत्रीय स्तर पर ताइक्वांडो के प्रति बढ़ते रुझान और प्रशिक्षकों की कड़ी मेहनत का प्रमाण है।
यह भी पढ़े…
Meerut News : फोरम फॉर क्लीन एयर द्वारा वायु प्रदूषण पर विशेष सभा का किया गया आयोजन
