Lokhitkranti

Rahul Gandhi: सेना पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता को कोर्ट से मिला फटकार, प्रियंका ने कोर्ट को ही सिखाया उनका काम

rahul gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक बार फिर देश के खिलाफ बयान बाजी को लेकर चर्चा में आ गए हैं। उनके भारत-चीन सीमा विवाद पर दिए गए बयान पर सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाते हुए नाराजगी जताई है।

दरअसल भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने भारतीय सेना को लेकर कथित और अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसकी आलोचना सोमवार 4 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने की है।

Rahul Gandhi का विवादित बयान

राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान विवादित बयान देते हुए कहा था कि लोग भारत जोड़ो यात्रा के बारे में क्‍या-क्‍या पूछेंगे, लेकिन चीनी सैनिकों ने हमारे सैनिकों की पिटाई की, इस पर एक भी सवाल नहीं पूछेंगे? उन्होंने अपने बयान में ये भी कहा था कि चीन ने भारत की 2000 वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया है।

rahul gandhi
rahul gandhi

Rahul Gandhi के इस विवादित बयान पर कई मुकदमे दर्ज किए गए। जिसके बाद राहुल गांधी इसके मुकदम को खारिज कराने के लिए लखनऊ पहुंचे, तो सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाई और मुकदमे पर रोक लगा दी।

सुप्रीम कोर्ट ने लगाया फटकार

इस मामले पर जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह की बेंच ने कहा, ”आपको कैसे पता चल गया कि चीन ने भारत की 2000 वर्ग किलोमीटर जमीन कब्जा ली? क्या आप वहां थे? आपके पास क्या सबूत था? अगर आप सच्चे भारतीय हैं, तो ऐसी बात नहीं कह सकते। जब सीमा पर झड़प की स्थिति हो, तब दोनों तरफ की सेना को नुकसान पहुंचना कोई असामान्य बात नहीं। ”

प्रियंका गांधी ने किया बचाव

मामले को बढ़ता देख प्रियंका गांधी ने अपने भाई Rahul Gandhi का बचाव किया है। संसद परिसर में जब उनसे पत्रकारों ने इस मामले पर राय पूछी, तब प्रियंका गांधी ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के जजों का सम्मान करती हैं, लेकिन यह तय करना उनका काम नहीं है कि कौन सच्चा भारतीय है।

प्रियंका ने आगे यह भी कहा कि विपक्ष के नेता का काम होता है सरकार से सवाल पूछना और उसे चुनौती देना। उनके भाई राहुल गांधी को सेना का बहुत सम्मान है और वह कभी भी सेना के खिलाफ कुछ नहीं कह सकते। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके भाई के बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।

Read More: Baba Ram Rahim: राम रहीम ने जेल से निकलते ही कर दिया कांड

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?