Pahalgam Terror Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। दोनों नेताओं ने देश में एकता और दृढ़ संकल्प के प्रदर्शन के लिए यह कदम आवश्यक बताया है।
Pahalgam Terror Attack : पत्र में क्या लिखा ?
खरगे ने अपने पत्र में लिखा, “22 अप्रैल को निर्दोष नागरिकों पर हुए इस क्रूर हमले के मद्देनज़र संसद का विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए, ताकि आतंकवाद के खिलाफ हमारी सामूहिक इच्छाशक्ति और एकजुटता का प्रदर्शन किया जा सके।” उन्होंने कहा कि इस सत्र के माध्यम से भारत एक सशक्त संदेश दे सकता है कि देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है।
Pahalgam Terror Attack : राहुल गांधी की अपील
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को संबोधित पत्र में लिखा, “पहलगाम में हुआ आतंकवादी हमला हर भारतीय के दिल को दहला देने वाला है। इस नाजुक समय में हमें एकजुट रहकर आतंकवाद के खिलाफ मजबूत संदेश देना होगा। संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाकर हमें देश को यह दिखाना चाहिए कि हम सभी प्रतिनिधि एक स्वर में इस हमले की निंदा करते हैं और आतंकवाद के खिलाफ खड़े हैं।”
Pahalgam Terror Attack : जयराम रमेश ने जारी किया पत्र
कांग्रेस के संचार प्रमुख जयराम रमेश ने मंगलवार सुबह इन पत्रों को सार्वजनिक किया और कहा कि विपक्ष इस समय सरकार के साथ खड़ा है लेकिन एक संयुक्त संसदीय चर्चा के माध्यम से राष्ट्रीय एकता को मजबूत किया जाना जरूरी है। इस मांग को लेकर विपक्ष के अन्य दलों और सांसदों ने भी समर्थन जताया है। हमले के बाद से देश भर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है और केंद्र सरकार ने भी हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है।
यह भी पढ़े…
