Bihar Elections : जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहे है, बिहार में राजनीतिक तापमान बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अपने मजाकिया तरीके से लोगों को घेरने वाले लालू यादव ने सीधा पीएम मोदी पर निशाना साधा हैं।
शुक्रवार को आज उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर एक ट्वीट साझा किया। इस ट्वीट में एक होर्डिंग दिखाई दे रहा है। जिसपर लिखा हैं ‘ए मोदी जी, बिहार को नहीं दिया फैक्ट्री, अब नहीं मिलेगा विक्ट्री’
Bihar Elections : साथ में लिखा कटाक्ष करते हुए कैप्शन
इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा कि ‘ऐ मोदी जी, विक्ट्री चाहिए बिहार से और फैक्ट्री दीजिएगा गुजरात में? इस पोस्टर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्टुनिश फोटो भी छापी गई है। जिसमे उनके मुंह पर सफेद दाड़ी दिख रही है और इसके साथ ही तस्वीर के उनके चेहरे पर बड़ी मुस्कान है जिसके कारण उनके गाल लाल हो गए है।
इसके जरिये लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की औघोगिक सोच पर निशाना साधा है। दरअसल बिहार औघोगिकरण के मामले में बेहद पिछड़ा हुआ है और दूसरी तरफ गुजरात वह राज्य है जहा से पीएम मोदी आते है। इस पोस्टर के जरिये उन्होंने कहना चाहा कि यदि पीएम मोदी सारी फैक्ट्रिया गुजरात को ही दे देंगे तो बिहार में कभी चुनाव नहीं जीत पाऐंगे।

Bihar Elections : कब हैं बिहार में चुनाव ?
चुनावी जानकारों की माने तो संभावनाए है कि अक्टूबर या नवंबर 2025 में बिहार में चुनाव आयोजित हो सकते है। लेकिन यह महज सिर्फ अनुमान है। इसकी सच्चाई तब सामने आएगी, जब बिहार में चुनाव के तारिखों का ऐलान इलेक्शन कमीशन के द्वारा किया जाएगा।
ऐ मोदी जी,
विक्ट्री चाहिए बिहार से और फैक्ट्री दीजिएगा गुजरात में?
ये गुजराती फार्मूला बिहार में नहीं चलेगा! #LaluYadav #RJD #Bihar pic.twitter.com/ulpz4bifyw
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 5, 2025
Bihar Elections : बीजेपी समर्थको ने किया पटलवार
इस पोस्टर पर बीजेपी समर्थको की ओर से भी जवाब आ गया है। दरअसल इस पर बीजेपी के चाहने वाले कह रहे है कि लालू खुद चारा घोटाला कर चुके है। ऐसे में बिहार चुनावों से पहले इस तरह की बेबुनियाद बाते सिर्फ दिखावा है और कुछ नहीं।
यह भी पढ़े- Ghaziabad Top News: एक महीने में ढही नाले की दीवार, नगर निगम पर उठे सवाल