National Herald Case : नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को दिल्ली समेत देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी ने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित और बदले की भावना से उठाया गया कदम बताया है।
National Herald Case : कांग्रेस का सड़क पर विरोध
चार्जशीट की खबर के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता बुधवार सुबह से ही दिल्ली के 24, अकबर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय के बाहर जुटे और केंद्र सरकार एवं ईडी के खिलाफ नारेबाजी की। सुरक्षा को देखते हुए वहां भारी बैरिकेडिंग और पुलिस बल की तैनाती की गई है। पार्टी ने दोपहर 3 बजे से सभी जिला मुख्यालयों और ईडी के कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन की घोषणा की है।
प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि उसने 9 अप्रैल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। इसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा और सुमन दुबे को सह-आरोपी बनाया गया है। ईडी का आरोप है कि इन सभी ने नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़ी संपत्तियों के माध्यम से मनी लॉन्ड्रिंग की।
National Herald Case : सचिन पायलट का सरकार पर तीखा हमला
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि यह मामला पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है। जब पार्टी एकजुट होकर फिर से खड़ी हो रही है, तो केंद्र सरकार इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने आरोप लगाते हुए कहा कि 12 साल पुराने एक झूठे केस में आखिर चार्जशीट दाखिल करने की याद अब क्यों आई? यंग इंडिया एक गैर-लाभकारी संस्था है। न तो कोई संपत्ति ट्रांसफर हुई, न ही पैसे का लेन-देन हुआ। यह पीएम नरेंद्र मोदी की बदले की राजनीति का हिस्सा है।
यह भी पढ़े…
