UP Police News : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक रोडवेज बस में तैनात पुलिस सिपाही द्वारा कंडक्टर से मारपीट का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।
UP Police News : क्या है मामला ?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राठ कोतवाली में तैनात सिपाही बिंद मुलायम एक अन्य सिपाही के साथ एससी-एसटी एक्ट के एक वारंटी को लेकर हमीरपुर न्यायालय जा रहे थे। दोपहर करीब 2 बजे, वे हरदोई जा रही एक रोडवेज बस में सवार हुए। बस जैसे ही हिंद एंजिल्स स्कूल के पास पहुंची, सीट को लेकर सिपाही और बस कंडक्टर सौरभ कुमार के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि सीट न मिलने पर सिपाही ने पहले गाली-गलौज की और फिर ड्यूटी पर तैनात कंडक्टर पर लात-घूंसे बरसाए।
UP Police News : यात्रियों के मोबाइल छीनने की कोशिश
घटना के दौरान बस में मौजूद कुछ यात्रियों ने वीडियो बनाना शुरू किया, जिसके बाद सिपाही और उनके साथी ने यात्रियों के मोबाइल फोन छीनने का भी प्रयास किया। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। कंडक्टर सौरभ कुमार ने इस मामले की शिकायत परिवहन विभाग और उच्चाधिकारियों से की है। उनका आरोप है कि सिपाही ने वर्दी का रौब दिखाकर उनके साथ ड्यूटी के दौरान अभद्रता और मारपीट की।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों में पुलिस के रवैये को लेकर गुस्सा देखा गया। पुलिस विभाग ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़े…
