Moradabad: मुरादाबाद में बिजली विभाग के एक SDO (सहायक अभियंता) को ब्लैकमेलिंग और धमकी का सामना करना पड़ा, जिसमें एक युवती ने उन पर बलात्कार का झूठा आरोप लगाने की धमकी देकर 25 लाख रुपये की मांग की। इस मानसिक दबाव के चलते SDO ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया।जानकारी के अनुसार, SDO और युवती के बीच फोन पर बातचीत के माध्यम से दोस्ती हुई थी, जो धीरे-धीरे शादी के वादे तक पहुंची। हालांकि, कुछ मुलाकातों के बाद SDO ने शादी से इनकार कर दिया, क्योंकि उनके परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे। इसके बाद युवती ने SDO को धमकाना शुरू किया कि अगर उन्होंने शादी नहीं की, तो वह उन पर बलात्कार का झूठा आरोप लगाएगी और 25 लाख रुपये की मांग की। अब SDO के भाई ने मझोला थाने में आरोपी युवती तबिंदा उर्फ गोसिया, उसके भाई अल्तमश, मामा और एक अन्य रिश्तेदार के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
अब जानिए पूरा मामला
Moradabad: शावेज अल्वी बिजली विभाग में SDO ट्रांसमिशन के पद पर तैनात हैं। उनका ऑफिस दिल्ली रोड पर है और वह हाइडल कॉलोनी के सरकारी आवास में रहते हैं। उनके भाई मोहम्मद अफजल बिजनौर के इकबाल नगर पटवारियान में रहते हैं।भाई ने बताया- 11 फरवरी, 2025 को शावेज के फोन पर एक लड़की ने कॉल किया। कॉल करते ही उसने कहा कि गलती से आपका नंबर लग गया। इसके बाद उसने बातचीत शुरू कर दी। अपना नाम तबिंदा उर्फ गोशिया बताया। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ती गई। फिर दोनों एक-दूसरे से फोन पर अक्सर बात करने लगे।
हिंदू कॉलेज के पास मुलाकात के बाद शुरू हुई थी दोस्ती
Moradabad: आरोप है कि युवती ने एक दिन बुध बाजार में हिंदू कॉलेज के पास एसडीओ को बुलाया। वहां युवती ने एसडीओ से वॉट्सऐप नंबर ले लिया। फिर एक-दूसरे से चैटिंग भी करने लगे। दोनों में दोस्ती हुई औरउसके बाद बात मुलाकातों तक पहुंच गई।आपको बता दें की इसके बाद दोनों में शादी करने का वादा भी हुआ। लेकिन, एसडीओ की फैमिली इस रिश्ते के खिलाफ थी ।परिवार का आरोप है कि जब एसडीओ ने युवती से शादी से इनकार कर दिया, तो वह ब्लैकमेलिंग करने लगी । युवती ने एसडीओ को ब्लैकमेल करते हुए 25 लाख रुपए की मांग शुरू कर दी।रकम न देने पर झूठे केस में फंसाने, पुरानी चैट और फोटोग्राफ्स सोशल मीडिया पर वायरल करने और बदनाम करने की धमकी दी। इसके बाद एसडीओ के घरवाले मुरादाबाद पहुंचे। वे लोग आरोपी युवती के घर चक फाजलपुर गए। यहां भी युवती और उसके घरवालों ने पैसे की डिमांड की।पीड़ित एसडीओ और उनके परिवार के लोगों ने बिजली निगम के अधिकारियों को भी मामले की जानकारी दी। सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर एसडीओ ने खाया जहर
Moradabad: एसडीओ शावेज अल्वी के भाई मो. अफजल ने बताया- आरोपियों की धमकी से परेशान होकर उनके भाई ने अपने घर से दो लाख रुपए मंगवाकर दिए थे। इसके बाद भी आरोपी लगातार ब्लैकमेल करते रहे। इससे परेशान होकर 10 मई को शावेज ने जहर खाकर सुसाइड का प्रयास किया। हालांकि, समय रहते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिससे जान बच गई।
