Ghaziabad News : गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने अपराध नियंत्रण और जनता से बेहतर समन्वय के लिए देहात क्षेत्र के 11 थानों में नई बीट प्रणाली लागू की है। इस व्यवस्था के तहत पूरे क्षेत्र को कुल 895 बीट क्षेत्रों में विभाजित किया गया है, जहां 352 सब-इंस्पेक्टर और 638 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
Ghaziabad News : जनता केंद्रित पुलिसिंग की ओर कदम
इस नई पहल की जानकारी पुलिस कमिश्नर जे. रविंद्र गौड़ ने हापुड़ रोड स्थित एक स्कूल में आयोजित बैठक के दौरान दी। उन्होंने कहा कि यह प्रणाली जनता केंद्रित पुलिसिंग को बढ़ावा देने और क्षेत्रीय अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए बनाई गई है। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि हर पुलिसकर्मी को सप्ताह में कम से कम तीन बार अपने बीट क्षेत्र का भ्रमण करना अनिवार्य होगा। इसका उद्देश्य स्थानीय लोगों से संवाद बढ़ाना और जमीनी स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना है।
Ghaziabad News : अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी के निर्देश
बैठक के दौरान जे. रविंद्र गौड़ ने पुलिस अधिकारियों को जुआ, सट्टा, नशीले पदार्थों की तस्करी और अवैध शराब कारोबार पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बीट क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जन सहयोग को प्रभावी बनाने के लिए पुलिसकर्मियों को अपने बीट क्षेत्र के स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों से नियमित संपर्क में रहने और वॉट्सऐप ग्रुप बनाने के निर्देश दिए गए हैं। यह समूह पुलिस और नागरिकों के बीच बेहतर तालमेल का जरिया बनेगा। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे बीट बुक की समय-समय पर जांच करें, ताकि बीट प्रणाली की पारदर्शिता और जवाबदेही बनी रहे।
Ghaziabad News : बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी
इस बैठक में एडिशनल सीपी आलोक प्रियदर्शी, डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी, एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय, एसीपी मसूरी लिपि नगायच, देहात जोन के सभी थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी, दारोगा और सिपाही मौजूद रहे।
यह भी पढ़े…
