ब्यूरो : मनोज मिश्रा
Meerut News : मेरठ फोरम फॉर क्लीन एयर द्वारा आई.एम.ए. हाॅल में 27 अप्रैल 2025 को एक विशेष सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सा. 3 बजे से सा. 7 बजे तक आयोजित हुआ, जिसमें शहर के प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया और वायु प्रदूषण के मुद्दे पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अरविंद कुमार, फेफड़े प्रत्यारोपण सर्जन, मेदांता अस्पताल, गुरुग्राम, उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथियों के रूप में राजीव खुराना, एल.सी.एफ. के संस्थापक, आर.के. मिश्रा, एस.पी. ट्रैफिक, मेरठ, और राजेश कुमार, डीएफओ, मेरठ ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।
सभा की शुरुआत वाद-विवाद प्रतियोगिता से हुई, जिसका विषय था ‘वायु प्रदूषण’। यह प्रतियोगिता सुबह 3:30 बजे से 5:00 बजे तक चली, और इसके आयोजक डॉ. अमित नागर, को-चैयरमैन ने सभी का स्वागत किया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में डॉ. नीलम गोतम, एसोसिएट प्रोफेसर, एलएलआरएम मेरठ और अक्षिका कंसल, डिप्टी मेनेजर, प्रोग्राम लंग केयर फाउंडेशन शामिल थे।
इसके बाद डॉ. अरविंद कुमार ने “धूम्रपान और वायु प्रदूषण का फेफड़ों और शरीर पर प्रभाव” पर विशेष व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि वायु प्रदूषण के कारण हर साल कोविड-19 से भी अधिक मौतें हो रही हैं और बड़े शहरों में बच्चे प्रतिदिन तीन से पांच सिगरेट के बराबर धुआं अपनी सांस के द्वारा शरीर में ले रहे हैं। डॉ. कुमार ने सभी को प्रदूषण के खतरों के प्रति जागरूक रहने और ठोस कदम उठाने का आह्वान किया। सभा के अंत में वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। निबंध प्रतियोगिता के परिणाम निम्नलिखित रहे:
ग्रुप (ए) कक्षा 7 से 9
1. आध्या मांगलिक – दीवान पब्लिक स्कूल (प्रथम)
2. शुभिका महेश्वरी – सत्यकाम पब्लिक स्कूल (द्वितीय)
3. वैष्णवी बंसल – पुलिस मोर्डन स्कूल (तृतीय)
ग्रुप (बी) कक्षा 10 से 12
1. अंशिका बैसले – बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर (प्रथम)
2. अनुष्का मलिक – इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल (द्वितीय)
3. आशुतोष चैधरी – सत्यकाम पब्लिक स्कूल (तृतीय)
कार्यक्रम के समापन पर संस्था के अध्यक्ष डॉ. संदीप जैन ने सभी अतिथियों, गणमान्य व्यक्तियों और छात्रों का धन्यवाद किया और वायु प्रदूषण के खिलाफ सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया।
