Karwa Chauth 2025: भारत में करवा चौथ हर साल कार्तिक महीने में होता है। ये त्योहार बहुत ही उत्साह एवं खुशी के साथ मनाया जाता है। इस दिन सभी सुहागिन महिलाएं करवा माता से अपने पति की लंबी आयु एवं वैवाहिक जीवन में सुख और शांति प्राप्ति की कामना करती हैं और तब तक निर्जला व्रत करती हैं जब तक चाँद नहीं निकल जाता।
धार्मिक मान्यिताओं की माने तो, करवा चौथ पर व्रत रखने से पति-पत्नी का वैवाहिक जीवन खुशहाल होता है साथ ही सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। इस शुभ दिन पर औरतें चंद्र देव को अर्घ्य देती हैं के बाद व्रत का पारण किया जाता है। इससे शुभ फल की प्राप्ति होती है।
Karwa Chauth 2025 की तारीख
वैदिक पंचांग के हिसाब से, इस साल 2025 में कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि नौ (09) अक्टूबर की रात (दस) 10 बजकर 54 मिनट से शुरू होगी। और, अगले दिन यानी 10 अक्टूबर की रात्रि 07 बजकर 37 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में इस वर्ष में करवा चौथ का व्रत का 10 अक्टूबर को किया जाएगा।

Karwa Chauth 2025 का शुभ मुहूर्त
सूर्योदय – सुबह छह (06) बजकर उन्नीस (19) मिनट पर
सूर्यास्त – शाम पांच (05) बजकर सत्तावन (57) मिनट पर
चंद्रोदय – रात आठ (08) बजकर तेरह (13) मिनट से
चन्द्रास्त- सुबह नौ (09) बजकर अड़तालीस (48) मिनट पर

ब्रह्म मुहूर्त – सुबह चार (04) बजकर चालीस (40) मिनट से पांच (05) बजकर उनतीस (29) मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त – शाम पांच (05) बजकर सत्तावन (57) मिनट से छह (06) बजकर इक्कीस (21) मिनट तक
निशिता मुहूर्त – रात ग्यारह (11) बजकर तैंतालीस (43) मिनट से देर रात बारह (12) बजकर पैंतालीस (45) मिनट तक
अभिजीत मुहूर्त – सुबह ग्यारह (11) बजकर सत्तावन (57) मिनट से दोपहर बारह (12) बजकर तेरह (13) मिनट तक
Karwa Chauth 2025 क्यों है खास?

करवा चौथ का व्रत सही विधि-विधान और निस्वार्थ भाव के साथ करने से पति-पत्नी के रिश्ते में प्रेम, सुख, शांति बनी रहती है।