Lavish Choudhary Exposed : क्यूएफएक्स प्रतिबंधित होने और ठगी के आरोपों में फंसे लविश चौधरी ने अपना नाम बदलकर अफ्रीका महादीप के क्यूमोरोक्स मोहिली आइलैंड में ‘योकर कैपिटल मार्केट’ नाम से एक नई कंपनी रजिस्टर कराई है। इस कंपनी के माध्यम से लविश विभिन्न नामों की स्कीम चला रहा है। इस कंपनी के बारे में दावा किया जा रहा है कि इसका व्यापार 1300 करोड़ रुपये का है। लविश ने कंपनी का पंजीकरण ‘राशिद’ के नाम से कराया है, जबकि निवेशकों में वह अभी भी लविश के नाम से ही पहचाना जाता है।
Lavish Choudhary Exposed : ठगी में लगातार बढ़ती साजिश
लविश चौधरी के नाम का मामला और भी पेचीदा हो गया है, क्योंकि जांच में यह सामने आया है कि वह एक नहीं, बल्कि तीन अलग-अलग नामों से निवेशकों को गुमराह कर रहा है। हिमाचल के मंडी थाने में क्यूएफएक्स द्वारा 210 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में लविश चौधरी का दूसरा नाम ‘नवाब खान’ भी दर्ज किया गया है। इसके अलावा, ईडी की जांच में यह पता चला कि लविश ने तीन नामों—लविश चौधरी, नवाब खान और राशिद अली—से ठगी की साजिश को अंजाम दिया है।
Lavish Choudhary Exposed : अमेरिका और अफ्रीका में रजिस्ट्रेशन
लविश चौधरी ने अपनी कंपनी का रजिस्ट्रेशन अमेरिका और अफ्रीका महादीप के क्यूमोरोक्स मोहिली आइलैंड में भी करवा लिया है। इसके साथ ही वह अब ‘योकर कैपिटल मार्केट’ के नाम से अपना कारोबार चला रहा है। यह कदम उसने कारोबार के लिए साख बनाने और निवेशकों को विश्वास दिलाने के उद्देश्य से उठाया है।
Lavish Choudhary Exposed : क्रिकेट में भी खेला साजिश का दांव
लविश चौधरी ने क्रिकेट के शौक को भुनाने के लिए ‘यूपी नवाब’ क्रिकेट टीम बनाई। हालांकि, वह खुद क्रिकेट नहीं खेल सके, लेकिन उन्होंने अपनी टीम को एडीटी 10 लीग में उतारा। इस टीम को बनाने के लिए लविश ने कई नामचीन क्रिकेट खिलाड़ियों को खरीदा, जिसमें रहमानुल्ला गुरबाज, टेमाल मिल्स, आंद्रे फ्लेचर, आदिल राशिद, और डाविड मलान जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। इस कदम से लविश ने अपनी कंपनी की साख को बनाए रखने का प्रयास किया और क्रिकेट में भी अपना हाथ आजमाया।
यह भी पढ़े…
Lavish Choudhary Exposed: Yorker FX पर सरकार ने शिकंजा कसा, भारतीयों के डूबे 500 करोड़
