Ghaziabad News :दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए अब ट्रेन से हरिद्वार जाने की राह और आसान हो गई है, वह दिन दूर नहीं जब आप दिल्ली से हरिद्वार महज ढाई घंटे में पहुंच जाएंगे, वह भी ट्रेन से। जी हां, यह सपना नहीं रहा एक हकीकत बन गया है। दरअसल, रेलवे ने उत्तर प्रदेश के देवबंद से उत्तराखंड के रुड़की शहर तक एक नई रेलवे लाइन को बना कर तैयार कर लिया है। इस नवनिर्मित रेलमार्ग को Commissioner of Railway Safety ने मंजूरी भी दे दी है। इसका फायदा यह होगा कि दिल्ली से हरिद्वार जाने का रास्ता करीब 40 किलोमीटर छोटा हो जाएगा। इससे वंदे भारत (Vande Bharat Express) जैसी सुपरफास्ट ट्रेन महज ढाई घंटे में ही दिल्ली से हरिद्वार पहुंच जाएंगी। गौरतलब है कि यह सफर लोगो की जेब के लिए भी बोहोत किफायती होगा। लोग कम खर्च में और कम समय में लम्बा सफर कर पाएंगे।
रेल मंत्रालय ने दी जानकारी
Ghaziabad News :दरअसल रेल मंत्रालय ने जानकारी देते हुआ बताया है कि बीते दिनों 29.55 किलोमीटर लंबे देववंद-रुड़की नई रेल लाइन पर सीआरएस इंस्पेक्शन हुआ। इंस्पेक्शन के दौरान इस रेल लाइन पर 122 किलोमीटर प्रति घंटे kmph की रफ़्तार से ट्रेन चलाकर ट्रायल किया गया। यह ट्रायल सफल रहा। अब इस लाइन को शुरू करने का रास्ता भी साफ़ हो गया है।
40 किलोमीटर कम हो जाएगी दूरी
Ghaziabad News:बता दें कि अभी तक दिल्ली से हरिद्वार जाने वाली ट्रेनों को देवबंद पार करके पहले सहारनपुर जाना पड़ता था ।वहां से इंजन बैक कर ट्रेन को रुड़की होते हुए हरिद्वार ले जाया जाता था। लेकिन नई रेल लाइन शुरू होने के बाद देवबंद से सहारनपुर जाने के बजाय ट्रेने सीधे रुड़की चली जाएगी। और इस कारण नई लाइन के बनने से दिल्ली और हरिद्वार के बीच की दूरी लगभग 40 किमी कम हो जाएगी। सूत्रों के अनुसार दिल्ली से हरिद्वार के बीच आनंद विहार, देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस को दिल्ली से हरिद्वार जाने में 3 घंटे 21 मिनट लगता है।
कितना समय लगेगा?
Ghaziabad News:इस समय दिल्ली से हरिद्वार जाने की सबसे तेज ट्रेन आनंद विहार देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस है। इस ट्रेन को दिल्ली से हरिद्वार जाने में 3 घंटे 21 मिनट लगते है। यह ट्रेन शाम में 17:50 बजे आनंद विहार से चलती है और रात 21:11 बजे हरिद्वार पहुंचती है। रेलवे के अधिकारी बताते हैं कि नया रास्ता खुल जाने के बाद यह दूरी महज ढाई घंटे में ही तय की जा सकेगी।
उत्तराखंड सरकार का रहा खास सहयोग
GHAZIABAD NEWS: इस नई रेलवे लाइन को वित्त वर्ष 2007-08 में केंद्र सरकार से मंजूरी मिली थी। उस समय इसका लागत 791 करोड़ रुपये आंकी गई थी। इसके प्रोजेक्ट कॉस्ट में आधी हिस्सेदारी उत्तराखंड सरकार ने दी थी। इसके बन जाने से उत्तराखंड के जबरहेरा, मंगलौर, लिबरहेरी, नरसेन आदि इलाकों में विकास की नई बहार बहने की संभावना है।
