Ghaziabad News : राजीव गांधी स्टेडियम में 11 से 15 अप्रैल तक आयोजित ऑल इंडिया पुलिस बैडमिंटन प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 10 पदक अपने नाम किए। देशभर से आई 54 टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा में यूपी पुलिस ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया और कई कैटेगरी में पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया।
Ghaziabad News : मिक्स डबल्स में गोल्ड, कई कैटेगरी में सिल्वर
यूपी पुलिस के 20 सदस्यीय दल में से 10 खिलाड़ियों ने पदक हासिल किए। टीम ने मिक्स डबल्स में स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीता, जबकि पुरुष टीम और महिला टीम इवेंट में दो रजत पदक (Silver Medal) अपने नाम किए। इसके अलावा ओपन डबल्स (पुरुष) और महिला डबल्स में भी टीम को सिल्वर मेडल मिले।
Ghaziabad News : गाजियाबाद की आईपीएस चारु को कांस्य पदक
गाजियाबाद स्थित 47वीं पीएसी वाहिनी की कमांडेंट आईपीएस चारु निगम ने भी प्रतियोगिता में राजपत्रित अधिकारी श्रेणी में कांस्य पदक (Bronze Medal) जीता। इसके अलावा महिला एकल में दो कांस्य, पुरुष ओपन डबल्स और मिक्स डबल्स में भी कांस्य पदक यूपी पुलिस की झोली में आए।
टीम की इस शानदार सफलता के पीछे एक साल की मेहनत और सुनियोजित प्रशिक्षण का बड़ा योगदान रहा। खिलाड़ी लगातार गाजियाबाद स्थित सीबीआई स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अभ्यास करते रहे। टीम को मुख्य कोच वरुण पवार का मार्गदर्शन मिला, जिसकी बदौलत उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में यह महत्वपूर्ण सफलता हासिल की।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : जींस-टीशर्ट पहन कर आए कर्मचारी पर गरजे DM, अब ड्रेस कोड किया लागू
