Ghaziabad News : गाजियाबाद के कौशांबी क्षेत्र में मंगलवार तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार किए गए। दोनों के पैर में गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से एक तमंचा, कारतूस, दो सोने की चेन और एक बाइक बरामद की है।
Ghaziabad News : रूटीन चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि रूटीन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने सेक्टर-2 की पुलिया के पास एक बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर दोनों युवक बाइक मोड़कर भागने लगे और पीछा करने पर एक आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों के पैर में गोली मारकर उन्हें पकड़ लिया।
Ghaziabad News : दिल्ली-एनसीआर में करते थे लूट
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे पिछले चार महीनों में दिल्ली-एनसीआर में 20 से 25 लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। वे अक्सर बाइक और स्कूटी बदल-बदलकर चेन, मोबाइल और पर्स लूटते थे। लूटी गई ज्वेलरी को बेचकर पैसे बांटते और मोबाइल फोन दिल्ली में सस्ते दामों में बेचते थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रामा उर्फ राहुल और उसके भाई श्यामा उर्फ साहिल के रूप में हुई है, जो गाजियाबाद के कोतवाली नगर क्षेत्र के दौलतपुर के निवासी हैं। इनके खिलाफ विभिन्न थानों में पहले से लूट के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, हाल ही में इन्होंने शॉप्रिक्श मॉल, वसुंधरा और इंदिरापुरम में चेन और मोबाइल लूट की कई घटनाएं अंजाम दी थीं।
