Ghaziabad News : गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र में भाजपा के महानगर मंत्री धीरज शर्मा से कथित मारपीट और अभद्रता के मामले में सिहानी चुंगी चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई डीसीपी सिटी राजेश कुमार के निर्देश पर एसीपी की रिपोर्ट के आधार पर की गई।
Ghaziabad News : ये है मामला
इस घटना की शुरुआत राजनगर एक्सटेंशन स्थित रिवर हाईट्स सोसाइटी में संचालित एक स्कूल को लेकर हुए विवाद से हुई। शनिवार को दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद स्कूल संचालिका के बेटे को पुलिस थाने ले आई। इसी विवाद में दोनों पक्षों की महिलाएं भी थाने पहुंचीं, जहां गेट पर ही उनके बीच मारपीट हो गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हवालात में बंद कर दिया। इसी दौरान स्कूल संचालिका की पैरवी करने भाजपा के महानगर मंत्री धीरज शर्मा थाने पहुंचे। आरोप है कि पुलिस ने उन्हें भी अन्य लोगों के साथ हवालात में डाल दिया।
हालांकि बाद में भाजपा नेता की पहचान सामने आने पर उन्हें बाहर निकाला गया, लेकिन धीरज शर्मा ने आरोप लगाया कि चौकी प्रभारी लेखराज और अन्य पुलिसकर्मियों ने उनके साथ डंडों से मारपीट की और अभद्र व्यवहार किया। इस घटना के विरोध में शहर विधायक संजीव शर्मा, भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल और अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री प्रदीप चौहान कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचे और पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
Ghaziabad News : कार्रवाई का दिया था आश्वासन
करीब डेढ़ घंटे तक चले हंगामे और नोकझोंक के बाद पुलिस अधिकारियों ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। इससे पहले धीरज शर्मा ने वैशाली में आयोजित ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा से भी इस मामले को उठाया। दोनों नेताओं ने शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
उधर, इस मामले में डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर सिहानी चुंगी चौकी प्रभारी लेखराज, हेड कॉन्स्टेबल रवेंद्र और सगीर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।
