Prateek Grand City Society: गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार स्थित प्रतीक ग्रैंड सिटी सोसाइटी में हाल ही में एक गंभीर समस्या सामने आई। यहां के निवासियों ने अपने सपनों का घर खरीदने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए, लेकिन उन्हें बुनियादी सुविधाओं के अभाव में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। सोसाइटी के बेसमेंट में नाले का पानी भर जाने के कारण लिफ्टें बंद हो गईं, जिससे लोगों को 25 मंजिल तक सीढ़ियों से आना-जाना पड़ा। छह दिनों की मेहनत के बाद पानी तो निकाल दिया गया, लेकिन सिल्ट और गंदगी के कारण बदबू फैली हुई है। सोसाइटी की 24 लिफ्टों में से 18 को चालू कर दिया गया है, लेकिन स्थिति अभी भी पूरी तरह सामान्य नहीं हुई है।
टुटा नाला बना था बेसमेंट में पानी भरने की वजह
Prateek Grand City Society: गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार स्थित प्रतीक ग्रैंड सिटी सोसाइटी में बीते बृहस्पतिवार को नगर निगम के नाले की दीवार टूटने से बेसमेंट में पानी भर गया, जिससे पार्किंग में खड़ी कई महंगी कारें जलमग्न हो गईं। इस घटना के बाद सोसाइटी के ग्रुप में लिफ्ट और कॉमन एरिया में लाइट बंद होने की सूचना दी गई, जिससे बच्चे और महिलाएं घरों में कैद हो गए और लोगों ने बिल्डर से पानी निकासी की मांग की। अगले दिन हुई बारिश ने स्थिति और बिगाड़ दी, जिससे नाले से दोगुनी रफ्तार से पानी बेसमेंट में भरने लगा। लोगों के विरोध और जाम लगाने के बाद महापौर, नगर आयुक्त, विधायक समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और बिल्डर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए, लेकिन बेसमेंट से पानी नहीं निकाला जा सका।
प्रतीक बिल्डर के खिलाफ कराइ गयी थी FIR
Prateek Grand City Society: तीसरे दिन नाले का पानी रोकने के बाद पंपों की मदद से पानी निकालने की प्रक्रिया शुरू हुई। इस दौरान राज्य सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप मौके पर पहुंचे, जहां स्थानीय लोगों ने उन्हें घेरकर अपनी समस्याएं साझा कीं। चौथे दिन भी बेसमेंट से पानी नहीं निकला, लेकिन बिल्डर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई। पांचवें दिन पानी की निकासी में कुछ सुधार हुआ, और सोमवार तक बेसमेंट से पानी पूरी तरह निकल गया। हालांकि, सिल्ट जमा होने के कारण लोगों को आवाजाही में कठिनाई का सामना करना पड़ा।
