Meerut News : मेरठ के मवाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान 25-25 हजार रुपये के इनामी तीन हिस्ट्रीशीटर सहित उनके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ में तीन बदमाशों को पैरों में गोली लगी है। पुलिस ने घायलों को तत्काल सीएचसी मवाना में भर्ती कराया, जहां से आगे के उपचार के लिए रेफर किया गया।
Meerut News : शराब दुकान पर की थी लूट
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने जानकारी दी कि यह कार्रवाई शराब की दुकान पर हुई लूट की घटना के बाद की गई। 4 मई की रात मवाना मिल रोड पर स्थित सरकारी शराब की दुकान पर सेल्समैन अशोक कुमार से मारपीट कर शराब की पेटी और बोतलें लूटी गई थीं। अशोक ने 5 मई को मवाना थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में अंकित, रजनीश, विनीत और शिवम उर्फ गोलू पर मुकदमा लिखा गया था। इसमें रजनीश मवाना थाना, विनीत किठौर, शिवम फलावदा थाने का हिस्ट्रीशीटर है। जबकि अंकित पहले भी मारपीट के अपराध में जेल जा चुका है। रजनीश, विनीत और शिवम तीनों सिविल लाइन थाने पर 25-25 हजार के इनामी हैं। रजनीश पर 8, अंकित पर 7, शिवम पर 13 और विनीत पर 14 मुकदमे दर्ज हैं। रजनीश, विनीत और शिवम तीनों 25-25 हजार रुपयों के इनामी है।
Meerut News : कैसे हुई मुठभेड़ ?
दरअसल, मंगलवार रात मवाना पुलिस और सीओ की टीम क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान तिगरीकट मुबारिकपुर मोड़ पर एक सफेद कार में सवार पांच संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने लगे। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायर किया। इस दौरान शिवम के बाएं और विनीत के दाहिने पैर में गोली लगी जबकि भागते हुए रजनीश और अंकित को भी गोली लगी। तरुण को पुलिस ने भागकर पकड़ लिया। घायल बदमाश रजनीश, अंकित से 2-2 तमंचे मिले हैं। सभी को सीएचसी मवाना में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : ‘सोती रह गई पुलिस…’ उधर अस्पताल से फरार हुआ 25 हजार का इनामी बदमाश
