Operation Sindoor : 15 दिन पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में गुस्सा उबाल पर था। अब भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब देते हुए मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को पाकिस्तान और पीओके में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बड़ी एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया। इस सैन्य कार्रवाई के बाद सीमावर्ती राज्यों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
Operation Sindoor : रात दो बजे गरजे लड़ाकू विमान
राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेर जिलों के लोगों ने रात करीब 2 बजे आसमान में लड़ाकू विमानों की आवाजें सुनीं। बता दें कि स्थानीय प्रशासन ने एहतियात के तौर पर बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। वहीं बीकानेर में सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और उन्हें मुख्यालय में रहने के निर्देश दिए गए हैं। वही जयपुर एयरपोर्ट पर चार फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं जबकि बीकानेर और जोधपुर के हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।
Operation Sindoor : उत्तर प्रदेश में भी हाई अलर्ट
उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी एहतियातन प्रदेशभर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। पुलिस महानिदेशक ने सभी फील्ड इकाइयों को सेना से समन्वय बनाए रखने और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुदृढ़ करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि यूपी पुलिस ने कहा है कि वह सतर्क है और हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
Operation Sindoor : सीएम भजनलाल का शौर्य भरा संदेश
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा: सीएम ने सेना के ऑपरेशन सिंदूर का पोस्टर लगाया. साथ ही लिखा, ‘शौर्यं तेज: संयमश्च, यत्र भारतसैनिका: विजयं तेषु नित्यं स्यात, जयतु भारतमाता.’
Operation Sindoor : आतंकी ठिकानों को किया गया तबाह
आपको बता दें कि रात 1:30 बजे शुरू हुए इस ऑपरेशन में भारत ने मिसाइल और एयर स्ट्राइक के ज़रिए इन क्षेत्रों में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, अब तक 30 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर है। सैन्य सूत्रों के मुताबिक, यह ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा और सभी टारगेट्स को सटीक तरीके से ध्वस्त किया गया।
यह भी पढ़े…
