GDA Ghaziabad: गाज़ियाबाद के किसानों के लिए खुशी का मौका है, क्यूंकि 15 सालों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है, दरअसल गाजियाबाद में मधुबन बापूधाम आवासीय योजना से प्रभावित किसानों को 15 साल बाद भूखंड मिलेंगे। इसका प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसे प्राधिकरण की 27 जनवरी को प्रस्तावित बोर्ड बैठक में रखा जाएगा।
GDA Ghaziabad: गाज़ियाबाद में मधुबन बापूधाम आवासीय योजना से प्रभावित किसानों को अब 15 साल बाद भूखंड मिलने जा रहे हैं। इसका प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है, जिसे 27 जनवरी को प्रस्तावित बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। प्रस्ताव को बैठक से मंजूरी मिलने के साथ ही किसानों को भूखंड आवंटित किये जाएंगे। बता दें की जीडीए ने वर्ष 2004 में 6 गावों की लगभग 1,234 एकड़ जमीन पर मधुवन बापूधाम योजना लांच की थी, जिसमे 800 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया था। जिसके बाद 153 एकड़ जमीन और मिल गई थी वहीँ 281 एकड़ जमीन के किसान कोर्ट चले गए थे।
किसानों को दिया था मुआवाज़ा
GDA Ghaziabad: वर्ष 2016 में कोर्ट का फैसला आने के बाद अंत में जीडीए ने नए भू अधिग्रहण कानून के तहत 281 एकड़ जमीन के स्वामियों को मुआवज़ा देते हुए अधिग्रहण किया था। बेटे दें की इस फैसले के बाद से ही करीब 800 एकड़ जमीन के किसान भी नए भू अधिग्रहण कानून के तहत बड़े मुआवज़े और जमीन की बदले मिलने वाले भूखंड की मांग कर रहे हैं। किसानों का कहना है की योजना के लिए 15 साल पहले हुए करार को पूरा किया जाए। जानकारी के लिए बता दें की जीडीए करीब 112 भूखंड किसानों को आवंटित कर चुका है, वहीँ दूसरी ओर 600 किसानों को भूखंड नही मिले हैं।
यह भी पढ़ें:
GDA Ghaziabad: पहले अवैध बैनर और अब अवैध निर्माण को बेनकाब करेगा जीडीए का नया सॉफ्टवेयर
