GDA Ghaziabad: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने मोदीनगर क्षेत्र के गांव बिसोखर के पास विकसित हो रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। बिसोखर के निकट 14 बीघा भूमि पर कॉलोनी बनाई जा रही थी। साथ ही जीडीए अधिकारियों ने आर्थिक नुकसान से बचने के लिए लोगों से अपील करते हुए कहा कि अवैध कॉलोनियों में प्लॉट आदि की खरीद-फरोख्त ना करें।
बुलडोजर से किया ध्वस्त
GDA Ghaziabad: प्राधिकरण के प्रवर्तन जोन-2 प्रभारी के नेतृत्व में सोमवार को पुलिस बल के साथ पहुंची टीम ने अवैध कॉलोनी की बाउंड्रीवाल, सड़क और विद्युत पोल को बुलडोजर से ध्वस्त किया। इस दौरान कॉलोनाइजर की ओर से विरोध किया गया, जिस पर प्राधिकरण की टीम ने पुलिस बल की मदद से बलपूर्वक कार्रवाई जारी रखी।
अधिकारियों ने की अपील
GDA Ghaziabad: इस दौरान जीडीए अधिकारियों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अवैध कॉलोनियों में प्लॉट आदि की खरीद-फरोख्त ना करें। ताकि बाद में किसी तरह की समस्या के साथ आर्थिक नुकसान न उठाना पड़े।
आम्रपाली सोसायटी को अंतिम नोटिस जारी
GDA Ghaziabad: उधर, क्रॉसिंग रिपब्लिक की आम्रपाली इम्पायर सोसायटी के लोग दूषित पानी पी रहे हैं। बार-बार पानी के नमूने फेल हो रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को अंतिम बार नोटिस जारी कर कार्रवाई की चेतावनी दे डाली । इस बार यदि पानी में सुधार नहीं होता है तो कार्रवाई की जाएगी।
GDA Ghaziabad: बता दें की आम्रपाली इम्पायर सोसायटी में लोगों ने दूषित पानी होने की शिकायत की थी। जिसके बाद विभाग ने पानी की जांच कराई। जांच में पानी का नमूने फेल हो गए है। सोसायटी को नोटिस जारी कर शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के लिए कहा। इसके बाद भी सोसायटी के पदाधिकारियों ने सुनवाई नहीं की। विभाग ने एक के बाद एक कई बार पानी के नमूने लिए। हर बार जांच रिपोर्ट फेल हो गई। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को अंतिम बार नोटिस जारी कर कार्रवाई की चेतावनी दी।
यह भी पढ़ें:-
Nagar Nigam Ghaziabad: गाज़ियाबाद नगर निगम पर लगा दीवार गिराने का आरोप, तीन मजदूर दबे
