Greater Noida News : उत्तर प्रदेश पुलिस अभी तक तो रिश्वत के तौर पर पैसे ही लिया करती थी लेकिन इस बार एक कॉन्स्टेबल ने चेकिंग के दौरान कार चालक से रिश्वत के तौर पर मिठाई मंगा ली तो जिले भर में ये खबर चर्चा का विषय बन गई। मामला ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र के परी चौक के पास का है। जहां चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस के कॉन्स्टेबल ने एक गाड़ी को रोका। पुलिस ने गाड़ी की चेकिंग शुरू की। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस के कॉन्स्टेबल ने कार चालक से रिश्वत के तौर पर मिठाई मंगाई। कार चालक से मिठाई लेने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने उसे वहां से जाने दिया। लेकिन इस पूरे मामले का वीडियो वहां खड़े एक युवक ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
Greater Noida News : सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर ट्रैफिक पुलिस के कॉन्स्टेबल महबूब अली ने एक युवक की गाड़ी को रोका और उसका चालान करने लगा। युवक कॉन्स्टेबल से चालान न करने की सिफारिश करने लगा। इस दौरान दोनों के बीच कुछ बातचीत हुई। जिस पर कांस्टेबल ने उसे मिठाई लाने के लिए कहा। वह मिठाई का डिब्बा लेकर आया। फिर उसने कॉन्स्टेबल को मिठाई का डिब्बा दे दिया। इस पूरे वाक्य का वीडियो वहां पर खड़े एक व्यक्ति ने बना लिया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक युवक हाथ में मिठाई का पैकेट लेकर ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल के पास जाता है। कार के बोनट पर पैकेट रख देता है। फिर कार चालक और कॉन्स्टेबल के बीच आपस में कुछ बातचीत होती है। वीडियो के कैप्शन में लिखा कि परी चौक पर रिश्वत में बर्फी मंगवाकर खाते हुए महबूब अली खान ट्रैफिक पुलिस।
जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना तो तत्काल प्रभाव से इस मामले में संज्ञान लेते हुए डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव ने कॉन्स्टेबल महबूब अली को सस्पेंड कर एसीपी को जांच के आदेश दे दिए।
यह भी पढ़े…
Meerut News : बिजली विभाग के खिलाफ चला अभियान, 84 संयोजनों पर पकड़ी विद्युत चोरी
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।