House Tax : नगर निगम द्वारा हाल ही में हाउस टैक्स में की गई बढ़ोतरी का विरोध तेज हो गया है। सोमवार को कविनगर वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया।
यह प्रदर्शन कविनगर रामलीला ग्राउंड से शुरू हुआ, जहां स्थानीय निवासी काली पट्टी बांधकर नगर निगम के खिलाफ नारे लिखी तख्तियां लेकर पहुंचे।
House Tax : 300 से 400 फिसदी तक बढ़ाया टैक्स
प्रदर्शनकारियों ने नगर निगम प्रशासन पर मनमाने ढंग से हाउस टैक्स बढ़ाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले से ही महंगाई और आर्थिक बोझ से जूझ रही जनता पर यह 300 से 400 फिसदी की टैक्स वृद्धि किसी भी तरह उचित नहीं है। उनका कहना था कि बिना किसी ठोस आधार और जनसहमति के अचानक हाउस टैक्स की दरों में इज़ाफ़ा किया गया है, जिससे आम नागरिकों पर अनावश्यक दबाव पड़ा है।

House Tax : महिलाओं और युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
रामलीला ग्राउंड से रैली के रूप में निकले प्रदर्शनकारियों ने कविनगर जोनल कार्यालय पहुंचकर प्रभारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में स्पष्ट मांग की गई कि हाउस टैक्स में की गई वृद्धि को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए, अन्यथा आंदोलन को और तेज किया जाएगा। वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि नगर निगम को जनता की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए।

प्रदर्शन के दौरान स्थानीय महिलाओं, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया और नारेबाज़ी के ज़रिए अपना गुस्सा जताया। प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां लिए हुए थे, जिन पर लिखा था – “हाउस टैक्स वृद्धि वापस लो”, “जनता पर बोझ बंद करो” । कविनगर वेलफेयर एसोसिएशन का कहना है कि वह लोकतांत्रिक तरीके से अपनी आवाज़ बुलंद करते रहेगे और आम नागरिकों के हितों के लिए संघर्ष जारी रहेगा।
यह भी पढ़े- राजीव कॉलोनी में अवैध निर्माण पर चला GDA बुलडोज़र