ब्यूरो
मनोज मिश्रा
Meerut News : मेरठ से ऐसी खबर सामने आई है जो न सिर्फ दुखद हैं बल्कि मानवता को भी शर्मसार करने वाली हैं। दरअसल मेरठ के सूरजकुंड डिपो में गोवंश बेहद दयनीय स्थिति में नजर आए।
आंखो देखी परिस्थितियां हैरान करने वाली हैं और इसके साथ ही यह सोचने के लिए भी मजबूर कर रही हैं कि सीएम योगी के राज्य मे यदि इस तरह की लापरवाही की जा रही है तो क्या इन गोशालाओं का समय-समय पर निरीक्षण नहीं हो रही हैं।
Meerut News : खुले में पड़े कई शव
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां गोवंश की रक्षा को प्राथमिकता दे रहे हैं, वहीं मेरठ नगर निगम की लापरवाही सामने आई है। सूरजकुंड स्थित नगर निगम डिपो में कई गोवंश भूख से तड़पकर मर गए, जबकि कई बेहद गंभीर स्थिति में हैं। मृत गायों के शव खुले में पड़े मिले, जिससे दुर्गंध फैल रही है।

Meerut News : नहीं देते चारा और पानी
स्थानीय लोगों ने नगर निगम प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि गोवंश को न तो समय पर चारा मिल रहा है, न पानी। इस घटना से गौशाला प्रबंधन की पोल खुल गई है। लोगों ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Meerut News : मानवता पर बड़ा धब्बा
हिंदु धर्म में जहां गायों को देवी का रुप माना जाता है और कहा जाता है कि उनमें 33 कोटि के देवी देवता विराजते है। उन्हीं गायों को मेरठ की सूरजकुंड स्थित नगर निगम डिपो में मरने के लिए न सिर्फ छोड़ रखा है बल्कि इसके साथ ही उनके मरने के उपरान्त उनके शव को भी अंतिम विदाई न देते हुए सड़ने के लिए छोड़ रखा है।
Meerut News : क्या लिया जाएगा एक्शन ?
अब इस मामले में सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि क्या अब इस मामले के खुलने के बाद कोई एक्शन लिया जाएगा या सीएम योगी का गोवंश के प्रति प्यार व वफा सिर्फ राजनीतिक लाभ लेने का तरीका है जो उन्हें सिर्फ इलेक्शन के वक्त याद आता है।
यह भी पढ़े- Ghaziabad Breaking : महिला ने बीच सड़क कर दी हेल्मेट से टैक्सी ड्राइवर की पिटाई, जाने पूरा मामला