Samsung Laptop: सैमसंग के ग्राहकों के लिए बहुत अच्छी खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि मोबाइल, टैबलेट और वियरेबल्स के साथ ही अब कंपनी मेड इन इंडिया लैपटॉप भी बनाएगी। दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रानिक्स कंपनी Samsung ने ग्रेटर नोएडा में मौजूद अपनी एक फैक्ट्री में लैपटॉप बनाने के कार्य को आरंभ कर दिया है।
आपको बता दें कि यह कंपनी (सैमसंग) अपने इसी प्लांट में स्मार्टफोन, फीचर फोन, टैबलेट्स तथा वियरेबल्स जैसे डिवाइस का उत्पादन भी करती है। मिली जानकारी के अनुसार भारत में सैमसंग अपने मैन्यूफैक्चरिंग पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। इसी के अंतर्गत लैपटॉप का उत्पादन ग्रेटर नोएडा संयंत्र में शुरू किया गया है।
Samsung Laptop प्रोडक्शन
सैमसंग इस संयंत्र में बहुत सारे उत्पादों की मैन्यूफैक्चरिंग की प्रक्रिया शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। शनिवार को केंद्रीय इलेक्ट्रानिक्स मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सैमसंग के दक्षिण पश्चिम एशिया के CEO जेबी पार्क के साथ बैठक की जिसमे कहा था कि कंपनी भारत में अपने उन्नत उपकरणों की मैन्यूफैक्चरिंग का विस्तार जारी रखे हुए है।

फॉक्सकॉन के बेंगलुरु संयंत्र में iPhone -17 का उत्पादन शुरू
फॉक्सकॉन जो ताइवान की कंपनी है उसने अपने बेंगलुरु संयंत्र में भी iPhone -17 का उत्पादन आरंभ कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, इसका उत्पादन काफी छोटे स्तर पर शुरू किया गया है। दरअसल, Apple के लिए फॉक्सकॉन आईफोन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है और चीन के बाहर बेंगलुरु संयंत्र इसका दूसरा सबसे बड़ा मैन्यूफैक्चरिंग केंद्र है।

सूत्रों की माने तो, अपने चेन्नई संयंत्र में भी फॉक्सकॉन आईफोन-17 का उत्पादन कर रही है। फिलहाल, एपल एवं फॉक्सकॉन को इस संबंध में भेजे गए किसी भी ई-मेल का कोई जवाब अबतक नहीं मिला है। Apple इस साल iPhone का उत्पादन बढ़ाकर 6 करोड़ रुपए करने की योजना बना रही है। अब देखना यह होगा कि क्या Samsung Laptop को उतनी ही लोकप्रियता मिली है जितनी इसके अन्य डिवाइस को मिली या नहीं।

Read More: इन 2 आसान तरीके से करें e-PAN Download