Ghaziabad News: भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में शनिवार को सीकरी रोड स्थित बिजली घर पर हंगामा किया। पदाधिकारी दरी डालकर बिजली घर के सामने ही धरने पर बैठ गए। अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद एक्सईएन को नामांकित एक ज्ञापन एसडीओ को दिया। आपको बता दें की सुबह करीब 11 बजे पदाधिकारी बिजली घर पर पहुंचे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि विद्युत निगम द्वारा जबरजस्ती लोगों के घरों पर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। यह पूर्णतः अमान्य है। ऐसा किसी भी कीमत पे नहीं हाेने दिया जाएगा। जिस उपभोक्ता को स्मार्ट मीटर की जरूरत है केवल उसे ही दिया जाए। सभी के यहां स्मार्ट मीटर ना लगाए जाए।
किसानो से अवैध उघाई का भी लगाया गया आरोप
Ghaziabad News: इसके अलावा विद्युत निगम के अधिकारियों पर किसानों से अवैध उगाही का भी आरोप लगाया गया। कहा यदि यह अवैध उगाही बंद नहीं हुई तो भाकियू महात्मा टिकैत के पदाधिकारी बड़ा आंदोलन करेंगे। इस मौके पर प्रदीप शर्मा, सचिन त्यागी, अनुज पंडित, अंकित त्यागी, उदय चौधरी, देवेंद्र चौधरी, विपिन शर्मा, डा. प्रदीप राजपूत, सुनील आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े :
Ghaziabad News: SC प्रमाणपत्र पर NHRC की नजर, धर्मांतरण के बावजूद सरकारी लाभ, पुलिस ने दबोचा