Lokhitkranti

Breaking: शोपियां में आतंकी हमला, 3 गैर स्थानीय मजदूरों को गोली मारी

jammu kashmir encounter 1

श्रीनगर. जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकी हमले की खबर है. प्राप्त समाचार के मुताबिक, तीन गैर स्थानीय मजदूरों को गोली मारी गई. सभी घायलों को श्रीनगर ले जाया गया. तीनों घायलों के नाम अनवल थोकर, हीरलाल और पिंटू हैं. इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी टीआरएफ संगठन ने ली है. ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ यानी टीआरफ लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी संगठन है. इस साल की शुरुआत में गृह मंत्रालय ने TRF को आतंकी संगठन घोषित कर दिया था. सरकार ने टीआरएफ को UAPA के प्रावधानों के तहत आतंकी संगठन घोषित करने के साथ ही इस पर बैन लगाया था.

हमले में घायल सभी मजदूर बिहार राज्य के हैं. देर शाम करीब 8:45 बजे असलहों से लैस दो नकाबपोश व्यक्ति गैर स्थानीय मजदूरों के किराए के मकान में घुस गए और गोलीबारी करके 3 बाहरी मजदूरों को घायल कर दिया, ये मकान स्थानीय वकील इरशाद हुसैन सोफी का है जो गगरान का निवासी है. घायल हालत में मजदूरों को पास के जिला अस्पताल शोपियां ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद एसएमएचएस श्रीनगर भेजा दिया गया है.

.

Tags: Jammu kashmir, Shopian encounter

FIRST PUBLISHED : July 13, 2023, 21:42 IST

Source

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?