Lokhitkranti

Meerut News: आप पार्टी का स्कूल बचाओ अभियान जारी, जिला अध्यक्ष ने योगी सरकार पर दिया तीखा बयान

ब्यूरो- मनोज मिश्रा

Meerut News: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की स्कूल मर्जर नीति के तहत सरकारी स्कूलों को बंद करने के जनविरोधी फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी मेरठ जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने “स्कूल बचाओ अभियान” को जारी रखा। मेरठ जनपद में इस अभियान के तहत आज जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्राथमिक विद्यालय प्रतापुर 2 का दौरा किया। इस दौरान स्थानीय समुदाय के गुस्से और स्कूल बंद होने से बच्चों की शिक्षा पर पड़ रहे दुष्प्रभाव को उजागर किया गया।

आप पार्टी नेता
आप पार्टी नेता

Meerut News: ग्रामीणों में भारी नाराजगी

प्राथमिक विद्यालय प्रतापुर 2 को योगी सरकार ने मर्जर के नाम पर बंद कर दिया, जिससे ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस फैसले ने उनके बच्चों के शैक्षिक अवसरों को छीन लिया है। ग्रामीणों का कहना है, “योगी सरकार ने स्कूलों को बंद कर हमारे बच्चों के भविष्य को अंधेरे में धकेल दिया है। हम 2027 के चुनाव में इस अन्याय का जवाब वोट की ताकत से देंगे।”

Meerut News: योगी सरकार की नीति शिक्षा के अधिकार का हनन

अंकुश चौधरी ने कहा कि योगी सरकार की यह नीति न केवल शिक्षा के अधिकार का हनन है, बल्कि संविधान की भावना के खिलाफ भी है। ‘राइट टू एजुकेशन’ (RTE) एक्ट, 2009 की धारा 6 में स्पष्ट है कि 6 से 14 वर्ष के प्रत्येक बच्चे को 1 किलोमीटर के दायरे में प्राथमिक स्कूल की सुविधा मिलनी चाहिए। इसके अलावा, संविधान का अनुच्छेद 21(A) शिक्षा को मौलिक अधिकार के रूप में मान्यता देता है। फिर भी, स्कूलों को बंद कर बच्चों को दूर-दराज के स्कूलों में भेजना गरीब और पिछडे समुदायों के बच्चों के लिए शिक्षा को और दुर्गम बना रहा है।

आप पार्टी नेता
आप पार्टी नेता

आगे उन्होंने जोर देकर कहा कि यह मर्जर नीति ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के ढांचे को कमजोर कर रही है। जो सामाजिक समानता और समावेशी विकास के सिद्धांतों के विपरीत है। यह नीति संविधान के अनुच्छेद 46 में निहित कमजोर वर्गों के उत्थान के दायित्व का भी उल्लंघन करती है। स्कूल बचाओ अभियान” के तहत AAP मेरठ में लगातार जनजागरण कर रही है। कार्यकर्ताओं ने न केवल प्राथमिक विद्यालय प्रतापुर 2 का निरीक्षण किया, बल्कि स्थानीय लोगों के साथ गहन चर्चा कर उनकी पीड़ा को समझा सरकार को मर्जर नीति को तत्काल रद्द करना चाहिए।

आप पार्टी नेता
आप पार्टी नेता

Meerut News: ये सभी लोग रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के साथ महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, कैंट विधानसभा अध्यक्ष भरत लाल यादव, शिक्षक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष हेम कुमार, जिला उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, जिला सचिव सचिन वाल्मीकि, वैभव मलिक, सलीम मंसूरी, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़े:- Ghaziabad News: सावन में ‘छोटा हरिद्वार’ में मुस्लिमों के स्नान पर होगी रोक, हिंदू रक्षा दल ने की मांग

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?