Akash Deep: भारत और इंग्लैंड (Ind vs ENG) के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पांचवें टेस्ट में एक दिलचस्प और विवादास्पद दृश्य देखने को मिला। भारतीय तेज गेंदबाज अकाश दीप (Akash Deep) ने इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट को आउट करने के बाद उन्हें कुछ इस अंदाज में ‘सेंड-ऑफ’ दिया, जो चर्चा का विषय बन चूका है।
अकाश दीप ने डकेट को आउट करने के बाद न सिर्फ उन्हें देखा, बल्कि उनके कंधे पर हाथ रखते हुए कुछ बातें भी कीं। यह दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद क्रिकेट जगत से प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई।
Akash Deep को लेकर शास्त्री और एथरटन के बीच हुआ चर्चा
तीसरे दिन के खेल से पहले पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन ने स्काई स्पोर्ट्स पर इस मुद्दे पर चर्चा की। एथरटन ने कहा, “सोचिए कोई खिलाड़ी विव रिचर्ड्स को आउट करने के बाद उनके कंधे पर हाथ रख दे, मुझे यह बिल्कुल पसंद नहीं आता। ये एक गैर-संपर्क खेल है, ऐसे व्यवहार से समस्याएं खड़ी हो सकती हैं।”
The bromance between Akash Deep and Ben Duckett is pure entertainment ⁰From sledges to smiles — loving the vibe out there!⁰~ What’s your take on this #INDvsENG #ENGvIND
— Kavya Maran (@Kavya_Maran_SRH) August 2, 2025
इसपर रवि शास्त्री ने हंसते हुए मजाकिया अंदाज में जवाब दिया कि अगर एथरटन ने मेरे कंधे पर हाथ रखा होता, तो मैं कहता ‘रास्ता दो’।
क्या था Akash Deep का इरादा?
बेन डकेट ने अकाश दीप के खिलाफ आक्रामक शॉट्स खेलते हुए 43 रन बनाए थे। अकाश ने आखिरकार उन्हें आउट किया, लेकिन आउट करने के बाद जिस तरह उन्होंने डकेट के कंधे पर हाथ रखा और बातचीत की, वह कुछ विशेषज्ञों को असहज लगा।

एथरटन ने क्रिकेट को बताया भावनात्मक
एथरटन ने यह भी कहा कि यह एक भावनात्मक खेल है, और खिलाड़ियों को मैदान पर प्रतिक्रिया देने की आजादी होनी चाहिए। लेकिन, जब बात शारीरिक संपर्क की हो, तो सावधानी जरूरी है। एक अलग मिजाज वाला खिलाड़ी इस व्यवहार को गलत समझ सकता है और प्रतिक्रिया में कुछ ऐसा कर सकता है, जिसका उसे बाद में पछतावा हो।

शास्त्री ने दी चेतावनी
रवि शास्त्री ने कहा कि खेल के मैदान पर कोई शारीरिक संपर्क नहीं होना चाहिए, क्योंकि इससे विवाद बढ़ सकता है। हो सकता है उस वक्त डकेट कुछ और सोच रहे हों, लेकिन अगर कोई और खिलाड़ी होता, तो मामला बिगड़ सकता था। चूंकि करोड़ों लोग यह मैच देख रहे हैं, इसलिए मैच रेफरी को मजबूरन कार्रवाई करनी पड़ सकती है।
Read More: Arun Jaitley: अपने ही बयान-बाजी में फसे राहुल गांधी, जेटली के बेटे ने दिखाया आइना