Rahul Gandhi Detained: राजनीतिक गलियारों में अफरा-तफरी मची हुई है। दिल्ली में सोमवार सुबह चुनाव आयोग के खिलाफ निकाले गए विपक्ष के मार्च के दौरान पुलिस ने कई वरिष्ठ नेताओं को हिरासत में ले लिया।
इनमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत, प्रियंका चतुर्वेदी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का नाम शामिल हैं। ये सभी नेता ‘चुनाव आयोग की सत्तारूढ़ बीजेपी से मिलीभगत’ के आरोपों को लेकर विरोध कर रहे थे।
Rahul Gandhi Detained: राहुल गांधी का बयान
हिरासत में लिए जाने से पहले राहुल गांधी ने कहा, “यह लड़ाई राजनीति की नहीं है, बल्कि संविधान बचाने की है। यह ‘वन पर्सन, वन वोट’ के अधिकार के लिए है।” उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और चुनाव आयोग सच्चाई पर बात करने से बच रहे हैं और देश के सामने हकीकत साफ है।
आज जब हम चुनाव आयोग से मिलने जा रहे थे, INDIA गठबंधन के सभी सांसदों को रोका गया और हिरासत में ले लिया गया।
वोट चोरी की सच्चाई अब देश के सामने है।
यह लड़ाई राजनीतिक नहीं – यह लोकतंत्र, संविधान और ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के अधिकार की रक्षा की लड़ाई है।
एकजुट विपक्ष और देश का हर… pic.twitter.com/SutmUirCP8
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 11, 2025
Rahul Gandhi Detained: संसद भवन के बाहर हुआ जमकर नारेबाजी
संसद भवन के बाहर बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता नारेबाजी करते, पोस्टर लहराते और पुलिस बैरिकेड्स धक्का देते नजर आए। अखिलेश यादव को दो बैरिकेड्स पार करते हुए भी देखा गया। इसी दौरान तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया कि उनके दो सांसद, जिनमें महुआ मोइत्रा भी शामिल हैं, बेहोश हो गए।
#WATCH | Delhi: Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav jumped over a police barricade as Delhi Police stopped INDIA bloc leaders marching from the Parliament to the Election Commission of India to protest against the Special Intensive Revision (SIR) of electoral rolls in poll-bound… pic.twitter.com/ddHMdwWPqs
— ANI (@ANI) August 11, 2025
Rahul Gandhi Detained: पुलिस का पक्ष
संयुक्त पुलिस आयुक्त दीपक पुरोहित ने बताया कि विपक्ष को इतने बड़े स्तर पर प्रदर्शन की अनुमति नहीं थी। पुलिस के मुताबिक, केवल 30 सांसदों को चुनाव आयोग जाकर शिकायत सौंपने की अनुमति दी गई थी, लेकिन 200 से अधिक लोग मार्च में शामिल हो गए। कुछ नेताओं ने बैरिकेड्स पार करने की भी कोशिश की, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया।
Rahul Gandhi Detained: बीजेपी का पलटवार
बीजेपी ने इस मार्च को अराजकता फैलाने की ‘सोची-समझी रणनीति’ बताया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि राहुल गांधी संविधान के खिलाफ काम कर रहे हैं। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने भी विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार चुनाव आयोग पर हमले बर्दाश्त नहीं करेगी।
निरंतर पराजय के कारण कांग्रेस वैचारिक दिवालियेपन की स्थिति पर पहुंच गयी है।
कांग्रेस के पास कोई स्पष्ट मुद्दा नहीं है। ये लोग हर दिन झूठ का नया पहाड़ बनाते हैं। pic.twitter.com/NGwtE7xWIs
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) August 11, 2025
Rahul Gandhi Detained: क्या है वोटर लिस्ट विवाद ?
विपक्ष का आरोप है कि महाराष्ट्र और कर्नाटक के चुनावों में मतदाता सूची में गड़बड़ी कर बीजेपी को फायदा पहुंचाया गया। बिहार में होने वाली विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया को भी विपक्ष ने चुनौती दी है, यह कहते हुए कि इसका मकसद उनके परंपरागत वोट बैंक को खत्म करना है। सुप्रीम कोर्ट ने इस प्रक्रिया को जारी रखने की अनुमति दी, लेकिन यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि किसी वास्तविक मतदाता को बाहर न किया जाए।
Rahul Gandhi Detained: चुनाव आयोग का जवाब
चुनाव आयोग ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनकी प्रक्रिया पारदर्शी है और चुनाव को निष्पक्ष बनाने के लिए है। आयोग ने राहुल गांधी से अपने दावों को हलफनामे में पेश करने और प्रमाण देने की मांग की है। वहीं बीजेपी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी केवल राजनीतिक नाटक कर रहे हैं और उनके पास कोई ठोस सबूत नहीं है।