Nikki Bhati Murder Case : जब एक बेटी को उसके माता-पिता विवाह के बाद घर से विदा करते हैं तो वह उम्मीद करते हैं कि जिस शख्स को वह अपनी बेटी सौंप रहे हैं, वह न सिर्फ उसका ख्याल रखेगा बल्कि उसे हमेशा खुश भी रखेगा लेकिन ग्रेटर नोएडा के निक्की भाटी केस ने न सिर्फ रिश्तों के खोखलेपन को दिखाया हैं।
बल्कि यह भी दिखाया कि कैसे इंसानो में राक्षस भी बस सकते है। जैसे ही निक्की भाटी हत्याकांड की परतें खुलनी शुरू हुई। वैसे ही लोगों के मन में गुस्सा और भड़कने लगा।
Nikki Bhati Murder Case : क्या हैं पूरा मामला ?
कल अचानक से आए निक्की भाटी मर्डर केस ने सभी को हैरत में डाल दिया। दरअसल ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के सिरसा गांव से खबर सामने आई कि एक महिला को उसी के ससुराल वालों के द्वारा जिंदा जला दिया गया हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर भी इस केस को लेकर लोगों का गुस्सा भड़क गया। जिसके बाद पुलिस ने रविवार को एक्शन लिया और मृत युवती के आरोपी पति को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

Nikki Bhati Murder Case : नहीं थमी दहेज की मांग
मृतका के पिता ने बताया कि 2016 में दोनों बहनों की एक ही परिवार में शादी की गई थी। इसके बाद से ही ससुरालवालों की मांगे दहेज को लेकर बढ़ती चली गई। निक्की के पति का नाम विपिन भाटी हैं व उसकी बड़ी बहन कंचन का पति रोहित भाटी हैं। परिवार का आरोप है कि दोनों भाई पूरी तरह से निकम्मे थे और उनकी दहेज को लेकर हमेशा तरह-तरह की मांग होती थी । उनकी मांगों में स्कॉर्पियो, बुलेट और इसके साथ ही 36 लाख रुपये शामिल थे।
Nikki Bhati Murder Case : बहन ने खोला राज
निक्की की बहन ने आरोप लगाया हैं कि ससुराल वाले निक्की के पति विपिन की दूसरी शादी कराना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने निक्की को रास्ते से हटाना चाहा। इसी के चलते उसे पहले बुरी तरह मारा गया और इसके बाद पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया गया।
यह भी पढ़े- सांसद Atul Garg व विधायक संजीव शर्मा ने दिया लोगों को तोहफा