ब्यूरो : मनोज मिश्रा
Meerut News : भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में आज मुजफ्फरनगर में किसानों का आक्रोश फूट पड़ा। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में मेरठ जनपद से आए हजारों किसानों ने सिवाया टोल पर जोरदार प्रदर्शन किया और हाईवे पर जाम लगा दिया। किसानों की सैकड़ों गाड़ियों के कारण सिवाया टोल से लेकर मुजफ्फरनगर तक जबरदस्त ट्रैफिक जाम लग गया।
Meerut News : टिकैत की पगड़ी गिरने पर भड़का आक्रोश
दरअसल, कल राकेश टिकैत पहलगाम में मृतक पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के बाद मुजफ्फरनगर में आयोजित शांति मार्च में शामिल हुए थे। भाषण देने से पहले कुछ अराजक तत्वों द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया, जिसमें उनकी पगड़ी गिर गई। इस घटना ने भाकियू कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी पैदा कर दी। देर रात जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी और अन्य समिति सदस्यों ने मुजफ्फरनगर पहुंचकर आपात बैठक की और आज जीआईसी ग्राउंड में आक्रोश पंचायत का आयोजन किया।
Meerut News : सिवाया टोल पर शक्ति प्रदर्शन
पंचायत में शामिल होने के लिए मेरठ से सैकड़ों गाड़ियों के काफिले में किसान सिवाया टोल पर एकत्रित हुए। वहां उन्होंने नारेबाजी करते हुए टोल और हाईवे जाम कर दिया। किसानों का कहना था कि यह सिर्फ एक विरोध नहीं, बल्कि सम्मान की लड़ाई है। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि हम टिकैत साहब की पगड़ी के मान-सम्मान के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम जान दे सकते हैं, लेकिन सम्मान से समझौता नहीं करेंगे।
Meerut News : प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग
किसानों के प्रदर्शन के बीच टोल मैनेजर अनुज सोम और जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के बीच बातचीत हुई, जिसके बाद किसान गाड़ियों सहित मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हुए। हालांकि, पूरे रास्ते में हाईवे पर जबरदस्त जाम लगा रहा। अनुराग चौधरी ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस-प्रशासन जल्द कार्रवाई नहीं करता, तो मेरठ में एडीजी कार्यालय का घेराव किया जाएगा। इस संबंध में रणनीति और तिथि की घोषणा कल की जाएगी। जिलाध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि जीआईसी ग्राउंड में होने वाली पंचायत का जो भी निर्णय होगा, मेरठ के किसान और भाकियू कार्यकर्ता उसका पालन पूरी मजबूती से करेंगे। उन्होंने दोहराया कि जो भी सम्मान को ठेस पहुंचाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कोई भी हो।
इस प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के साथ मेजर चिंदौड़ी, अनूप यादव, विनोद, सत्यवीर सिंह, हर्ष, बबलू, हरेंद्र, मोनू टिकरी, देशपाल हुड्डा, मुनेश, सुंदर जिटौली, अंकित दांगी, सत्येंद्र तालियान, बिट्टू, भोपाल, विनोद, सरदार जज सिंह, सरदार बंटी प्रधान, कपिल, हरमनजीत, अखिल सहित सैकड़ों किसान कार्यकर्ता शामिल रहे।
यह भी पढ़े…
Muzaffarnagar News : जन आक्रोश रैली के दौरान राकेश टिकैत पर हमला, वापस जाओ के लगे नारे
