Lokhitkranti

UP STF: ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग के 6 गिरफ्तार, 25.60 लाख बरामद

यह है पूरा मामला

UP STF:उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की नोएडा यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गाजियाबाद की गौर सिद्धार्थम सोसाइटी में छापेमारी कर ऑनलाइन ठगी के  एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस ऑपरेशन में STF ने बिहार के रहने वाले एक गैंग के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान उनके कब्जे से 25.60 लाख रुपये नकद, नोट गिनने की मशीन और 100 से ज्यादा म्यूल अकाउंट्स बरामद किए गए हैं, जिनका इस्तेमाल ठगी के पैसे को ट्रांसफर करने के लिए किया जाता था।

HDFC Bank और Bandhan Bank

UP STF: को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। जांच में पता चला कि यह गैंग संगठित तरीके से ऑनलाइन ठगी को अंजाम दे रहा था। गैंग के सदस्य फर्जी बैंक अकाउंट्स के जरिए ठगी के पैसे को इधर-उधर ट्रांसफर करते थे। UP STF  के अनुसार हैरानी की बात यह है कि इन फर्जी अकाउंट्स को HDFC Bank और Bandhan Bank के दो मैनेजरों द्वारा कमीशन के आधार पर उपलब्ध कराया जाता था। दोनों बैंक मैनेजर इस मामले में वांटेड हैं और उनकी तलाश जारी है।

STF ने माना बड़ी सफलता

UP STF: की इस कार्रवाई ने ऑनलाइन ठगी के नेटवर्क की गहरी जड़ों को उजागर किया है, जिसमें बैंक कर्मचारियों की संलिप्तता भी सामने आई है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ विजयनगर थाने में FIR दर्ज कर ली गई है और मामले की गहन जांच की जा रही है। STF ने बताया कि इस गैंग के तार बिहार के अलावा अन्य राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं, जिसकी जांच जारी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?