रिपोर्टर- सचिन कश्यप
लोनी तहसील में हाल ही में एक युवक द्वारा CM Yogi की कार्यशैली पर सवाल उठाने की कोशिश, साजिश के रूप में सामने आई है। युवक हाथ में एक पोस्टर लेकर तहसील पहुंचा, जिस पर लिखा था – “लोनी में प्लॉट पर कब्जा करने वाले गैंग से मुझे बचाओ योगी जी, मैं जाटव समाज से हूं, मेरी मदद करो”।
पोस्टर पर एक महिला और एक पुरुष की तस्वीर भी चिपकाई गई थी। महिला की तस्वीर में वह अपने प्लॉट में बंधी गाय की सेवा करती दिख रही थी। युवक का दावा था कि दबंगों ने महिला को प्लॉट से बाहर कर दिया, गाय खोलकर भगा दी और प्लॉट पर ताला जड़ दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मामला
मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ लेकिन तहसील प्रशासन द्वारा जांच में चौंकाने वाला सच सामने आया। जांच में पाया गया कि पोस्टर लाने वाले युवक का न तो उस प्लॉट से कोई संबंध है और न ही वह उसका मालिक है। प्रशासन ने जब उससे प्लॉट के स्वामित्व के दस्तावेज पेश करने को कहा तो वह एक भी प्रमाण पत्र नहीं दिखा सका।

वास्तविक मालिक ने क्या कहा ?
वहीं, प्लॉट के वास्तविक मालिक ने मीडिया से बातचीत में बताया कि यह प्लॉट उनका है, जो लगभग 135 गज का है और कई वर्षों से उनके कब्जे में है। उनके पास स्वामित्व से जुड़े सभी कानूनी दस्तावेज मौजूद हैं, जिनमें उनके नाम पर बिजली का मीटर और नगर पालिका में दर्ज हाउस टैक्स रिकॉर्ड शामिल हैं।

क्या हैं आरोप ?
पीड़ित मालिक का आरोप है कि कुछ दबंग लोग, जिनके नाम उन्होंने प्रशासन को दे दिए हैं, बरमसिंह बंथला,सतीश राणा,अशोक मुंशी,पहलाद सिंह लंबे समय से उन्हें परेशान कर रहे हैं और अब उनकी गाय भी चुरा ली गई है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए और चोरी हुई गाय वापस दिलाई जाए। पीड़ित ने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे यह मामला सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दरबार में पेश करेंगे।
यह भी पढ़े- आसमा से गिरे Chinese manje ने काटी युवक की गर्दन