Lokhitkranti

खुले में रखा Transformer, वार्ड 65 में दे रहा खतरे को बढ़ावा

Transformer

Transformer : गाजियाबाद-एनसीआर के नगर निगम के वार्ड 65 में विवेकानंद नगर चौराहे पर रखा बिजली का ट्रांसफार्मर बड़े हादसे को दावत दे रहा है। दरअसल इस ट्रांसफार्मर के अगल बगल कोई भी चार दिवारी व ऐसा बचाव का कोई भी चीज नही लगा रखी हैं, जिससे हादसे से बचा जा सके।

खुले में रखा हुआ यह बिजली का ट्रांसफार्मर ऐसे ही लगा रखा है। इससे बच्चो व जानवरो पर ज्यादा खतरा मंडरा रहा है। वही बिजली विभाग और स्थानीय जेई बी पी शर्मा अपनी आंखें बंद करके बैठे है और शायद किसी बड़े हादसे के होने का इन्तेजार कर रहे है।

Transformer : बारिश के मौसम में बढ़ा खतरा

इस बरसात के मौसम में आए दिन बारिश हो रही है। ऐसे में जगह-जगह पर पानी भरा रहता है और बिजली के खंभों व ट्रांसफार्मर में करंट उतरने व शॉर्ट सर्किट होने का भी खतरा मंडराता रहता है। इसलिए बिजली विभाग से उम्मीद जताई जा रही हैं कि अब तो वह इस ट्रांसफार्मर की ओर अपना ध्यान केंद्रित करे और इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द निकाले।

Transformer
Transformer

Transformer : क्या-क्या खतरे हैं ?

बिजली के ट्रांसफार्मर से कई खतरे उत्पन्न होते हैं जो न सिर्फ सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचा सकते हैं बल्कि लोगों की जान को भी गंभीर खतरा पैदा करते हैं।

ज्वलनशील पदार्थ के समीप आने का खतरा – खुले में रखे ट्रांसफार्मर में यह खतरा भी बढ़ जाता हैं कि उसके समीप कोई भी ज्वलनशील पदार्थ आसानी से आ सकता हैं। जिसके कारण आग लगने का भी खतरा है और इससे सरकारी ट्रांसफार्मर को भी नुकसान होगा जिससे सरकारी पैसों को हानि होगी।

आसपास उग रहे पेड़-पौधे – इस ट्रांसफार्मर के आसपास पेड़-पौधे भी उग रहे हैं जो न सिर्फ ट्रांसफार्मर को नुकसान पहुंचा सकते हैं बल्कि इसके साथ ही करंट फैलने में भी मददगार की भूमिका निभाकर नुकसान कर सकते हैं।

बिजली कटौती की समस्या- किसी भी वजह से यदि यह ट्रांसफार्मर खराब होता हैं तो इससे लोगों को बिजली की कटौती का सामना करना पड़ेगा।

यह भी पढ़े- पति ने जिंदा जलाया, क्या हैं Nikki Bhati Murder Case की पूरी कहानी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?