रिपोर्टर- कमलदीप
गाजियाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पत्नी ने अपने पति और ससुराल वालों पर ऐसे आरोप लगाए हैं, जिन्हें सुनकर हर कोई दंग रह गया।
महिला का कहना है कि उसका पति उसे जबरन Nora Fatehi जैसा बनाने पर अड़ा हुआ था। वह महिला को तीन घंटे जिम करवाता था अगर वह तय समय में जिम न करे तो खाना नहीं दिया जाता था !
जिम न जाने पर नहीं देता था खाना
मुरादनगर की रहने वाली युवती की शादी मार्च में मेरठ के रहने वाले शिवम उज्ज्वल के साथ हुई थी । उसका पति, सरकारी फिजिकल एजुकेशन टीचर का नाम शिवम उज्ज्वल हैं। वह महिला को रोज़ाना तीन-तीन घंटे जिम में पसीना बहाने को मजबूर करता था। वजह सिर्फ इतनी कि पत्नी दिखे बिल्कुल बॉलीवुड एक्ट्रेस Nora Fatehi जैसी। महिला का आरोप है… अगर वह जिम न जाए तो पति उसे कई-कई दिनों तक खाना तक नहीं देता था।

75 लाख का दिया था दहेज
बाइट सलोनी अग्रवाल एसीपी महिला थाना से मिली जानकारी में पता चला कि उनकी शादी मार्च 2025 में हुई थी और शादी में 75 लाख खर्चा भी हुआ था। दहेज में महिंद्रा स्कॉर्पियो से लेकर नकदी और गहनों तक सब कुछ दिया गया। इसके बावजूद पति और ससुरालवालों की मांगें खत्म नहीं हुईं। यह मामला महिला थाना पहुंचा इनकी काउंसिलिंग भी कराई गई लेकिन सहमति नहीं बनी । तहरीर के आधार पर पीड़िता का कहना है कि पति न सिर्फ दूसरी लड़कियों की आपत्तिजनक तस्वीरें देखता था, बल्कि विरोध करने पर मारपीट भी करता था।
काउंसलिंग में नहीं बन पाई सहमति
“महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोप बेहद गंभीर हैं। जांच की जा रही है और काउंसलिंग के बाद भी सहमति न बनने पर एफआईआर की गई है।” Nora Fatehi जैसी दिखने की ज़िद… और दहेज की लालसा… अब गाजियाबाद में एक और शादी को टूटने की कगार तक ले आई है।
यह भी पढ़े- पूर्व सैनिकों की मांग, toll tax में मिले छूट व सम्मान