Lokhitkranti

Passport Office Ghaziabad की राजभाषा पत्रिका ‘मुकुल’ का अनावरण

Passport Office Ghaziabad

Passport Office: 28 अगस्त 2025 के दिन गाजियाबाद के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की राजभाषा पत्रिका ‘मुकुल’ के तीसरा अंक का लोकार्पण किया गया।

इस दौरान संयुक्त सचिव (पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम) एवं मुख्य पासपोर्ट अधिकारी डॉ. के. जे. श्रीनिवास (भारतीय विदेश सेवा) के द्वारा पत्रिका का विमोचन किया गया एवं राजभाषा के संवर्धन हेतु कार्यालय के प्रयासों की सराहना की गई।

Passport Office: कार्यालय के कार्मिकों की रचनात्मक क्षमता को मिला मंच

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अनुज स्वरूप (भारतीय विदेश सेवा) ने इस पत्रिका को कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सामूहिक रचनात्मकता और प्रतिबद्धता का परिणाम बताया। उन्होंने संपादकीय मंडल के कार्य की विशेष प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पत्रिका राजभाषा विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप न केवल हिंदी के प्रचार-प्रसार में योगदान दे रही है, बल्कि यह कार्यालय के कार्मिकों की साहित्यिक अभिव्यक्ति और रचनात्मक क्षमता को भी एक मंच प्रदान करती है।

Passport Office Ghaziabad
Passport Office Ghaziabad

Passport Office: सांस्कृतिक समृद्धि और सृजनशीलता का स्रोत

पत्रिका ‘मुकुल’ न केवल भाषा-संवर्धन का माध्यम है, बल्कि यह सांस्कृतिक समृद्धि और सृजनशीलता को प्रोत्साहन देने वाली प्रेरणा का स्रोत भी है। उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, गाजियाबाद राजभाषा विभाग के निर्देशानुसार राजभाषा के प्रगामी एवं प्रभावी प्रयोग को बढ़ावा देने के क्रम में पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध एवं प्रयासरत है।

Passport Office: कुमार विश्वास और अनामिका अम्बर ने भेजे लेख

इस वर्ष पत्रिका में नवाचार के रूप में हिंदी साहित्य जगत की प्रतिष्ठित हस्तियों का सान्निध्य भी प्राप्त हुआ है। प्रसिद्ध कवि एवं लेखक कुमार विश्वास एवं लोकप्रिय कवयित्री अनामिका अम्बर द्वारा विशेष रूप से उपलब्ध कराए गए लेखों ने पत्रिका की गरिमा और साहित्यिक गुणवत्ता को नई ऊंचाई प्रदान की है।

यह भी पढ़े- Ghaziabad Breaking: नाबालिग से कुकर्म कर वीडियो किया वायरल, गिरफ्तार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?