रिपोर्टर – सचिन कश्यप
Nand Kishor Gurjar : लोनी क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देते हुए लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने करीब आधा दर्जन नई सड़कों का उद्घाटन किया। यह सड़कें लाखों की लागत से तैयार की गई हैं।
शुभारंभ के अवसर पर ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया और ढोल-नगाड़ों की थाप पर जमकर उत्साह प्रकट किया। गांव किला और जवाहर नगर में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
Nand Kishor Gurjar : भाजपा क्षेत्र के विकास के लिए कर रही कार्य
विधायक गुर्जर ने कहा कि भाजपा सरकार में विकास कार्यों की गति तेज़ हुई है। उन्होंने बताया कि “चाहे वह चिकित्सा सेवाओं का विस्तार हो, डिग्री कॉलेज का निर्माण, अस्पतालों का विकास या फिर सड़कों का जाल बिछाना — भाजपा सरकार लगातार क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रही है।”

गांव के लोगों ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे भविष्य में भी उनके साथ मजबूती से खड़े रहेंगे। ग्रामीणों ने यह भी इच्छा जताई कि आने वाले चुनाव में नंदकिशोर गुर्जर को कैबिनेट मंत्री के रूप में देखना चाहते हैं।
Nand Kishor Gurjar : युवाओं को दिया आश्वासन
अंत में विधायक ने सभी ग्रामवासियों और युवाओं का धन्यवाद करते हुए आश्वासन दिया कि सरकार की हर योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने वादा किया कि अधूरे कार्यों को पूरा करने और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए वह लगातार प्रयासरत रहेंगे।
यह भी पढ़े- Ghaziabad Crime : पुलिस मुठभेड़ में तीन अभियुक्त घायल, लूट-छिनैती का सामान बरामद