रिपोर्टर – सचिन कश्यप
Ghaziabad Updates: लोनी नगरपालिका के चेयरमैन प्रतिनिधि मनोज धामा ने 7 अगस्त वार्ड-21 के अगरौला गांव, खानपुर गांव, दौलतनगर और दुगरावली में कुल 3 करोड़ 8 लाख रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शुभारंभ नारियल फोड़कर किया।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय निवासियों ने ढोल-नगाड़ों, फूल-मालाओं और पुष्पवर्षा के साथ मनोज धामा का भव्य स्वागत किया।
Ghaziabad Updates: लोनी में विकास की रफ्तार लगातार जारी
अपने संबोधन में मनोज धामा ने कहा, “आज हम वार्ड-21 के गांवों और कॉलोनियों में विकास की कड़ी में एक और मोती पिरो रहे हैं। लोनी में विकास की रफ्तार लगातार जारी है। यह कार्यक्रम पहले से प्रस्तावित था, लेकिन नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा के अस्वस्थ होने के कारण मैं उनके प्रतिनिधि के रूप में यहां उपस्थित हूं। हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि नगरपालिका का संचालन एक कर्मठ और लगनशील महिला शक्ति के नेतृत्व में हो रहा है।”

उन्होंने आगे कहा, “अगरौला, दौलतनगर और खानपुर के लोगों ने जो विश्वास हम पर जताया है, अब उसे विकास कार्यों के रूप में लौटाने का समय आ गया है। यह क्षेत्र पहली बार नगरपालिका का हिस्सा बना है, इसलिए हमारा दायित्व है कि हम सभी को साथ लेकर पूरे क्षेत्र का समग्र विकास करें।”
Ghaziabad Updates: मनोज धामा जिंदाबाद के लगे नारें
विकास कार्यों में इंटरलॉकिंग टाइल्स की गालियां, आरसीसी नालियों का निर्माण तथा लगभग 1 करोड़ 26 लाख रुपये की लागत से श्मशान घाट की चहारदीवारी, भराव और टीन शेड का निर्माण शामिल है। उन्होंने बताया कि श्मशान घाट पहले बेहद जर्जर स्थिति में था, जिसका अब पूरी तरह जीर्णोद्धार कराया जाएगा।

इस अवसर पर वार्ड की जनता ने “मनोज धामा जिंदाबाद” के नारों के साथ उनका धन्यवाद किया और आगामी समय में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
Ghaziabad Updates: कार्यक्रम में शामिल सदस्य
कार्यक्रम में सभासद गगन गज्जी प्रधान, नूरहसन भाटी, पूर्व प्रधान दर्शन कुमार, सेलक प्रधान, सचिन खारी, डॉ. धर्मपाल, डॉ. जितेंद्र, धीरज, महेश, स्माइल, रामशरण, चरण सिंह, रामदास, जगराम, चिंटू बैसला, कपिल बैसला, दयानंद गुरुजी, पंकज नंबरदार, गीता देवी, सरोज देवी, बिल्किस, रेशमा, सुल्ताना, नगमा बेगम, नूरजहां समेत सैकड़ों की संख्या में कॉलोनीवासी मौजूद रहे।
Read More: Raksha Bandhan: रक्षाबंधन पर सेवा भारती विद्यालय में बंधी भाई-बहन की अनमोल डोर