Lokhitkranti

Ghaziabad News: जर्जर पुलिस थानों की हालत बनी खतरा, लोनी एसीपी कार्यालय हादसे के बाद बढ़ी चिंता

Ghaziabad News: लोनी के अंकुर विहार स्थित एसीपी कार्यालय की छत गिरने से हुई दारोगा की दर्दनाक मौत के बाद जनपद गाजियाबाद के पुलिस थानों और चौकियों की जर्जर हालत एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है। अब पुलिसकर्मियों के सिर पर सिर्फ कानून-व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी ही नहीं, बल्कि जान पर खतरे की तलवार भी लटक रही है।

शालीमार गार्डन, टीलामोड़, लिंकरोड, कौशांबी और सूर्यनगर समेत कई थाना-चौकियों की छतों से बारिश के दौरान पानी टपकना आम बात हो गई है। कई इमारतों में छतों और दीवारों में दरारें साफ देखी जा सकती हैं। इससे न केवल पुलिसकर्मियों की जान खतरे में है, बल्कि कार्यालय में रखे महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी नष्ट होने की कगार पर हैं।

थानों की हालत बद से बदतर

Ghaziabad News: लिंकरोड थाने के डाक कार्यालय की छत इतनी जर्जर हो चुकी है कि कर्मचारी वहां बैठने से बचते हैं और दूसरे कमरों में काम करने को मजबूर हैं। कौशांबी थाने की बैरक और सूर्यनगर चौकी की दीवारों में गहरी दरारें पड़ चुकी हैं, जिससे पुलिसकर्मी न तो ठीक से आराम कर पा रहे हैं और न ही काम।

प्रशासन ने ली सुध

Ghaziabad News: लोनी के एसीपी कार्यालय में हुई दुर्घटना के बाद कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के भवनों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। ट्रांस हिंडन क्षेत्र के डीसीपी निमिष पाटील ने बताया कि सभी थानों और चौकियों से मरम्मत के प्रस्ताव मंगाए गए हैं और जिन इमारतों की हालत अत्यधिक जर्जर है, वहां जल्द से जल्द मरम्मत कार्य शुरू कराया जाएगा। तब तक सभी प्रभारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया है।

मरम्मत के लिए भेजे गए प्रस्तावों की सूची

Ghaziabad News: 1.  इंदिरापुरम परिक्षेत्र: बीरबल चौकी और कौशांबी थाने की बैरक

2. साहिबाबाद परिक्षेत्र: राजेंद्र नगर और शहीद नगर चौकी, लिंकरोड थाने के डाक कार्यालय की छत, सूर्यनगर चौकी की बैरक

3. शालीमार गार्डन परिक्षेत्र: एसीपी कार्यालय और टीलामोड़ थाना कार्यालय की छत

पुलिस विभाग द्वारा भेजे गए इन प्रस्तावों पर जल्द कार्य शुरू होने की उम्मीद है, जिससे पुलिसकर्मियों को सुरक्षित और बेहतर कार्य वातावरण मिल सकेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?